जबलपुर: विस्फोट की खबर लगते ही दौड़ी आर्मी ऑफीसर्स की टीम

  • सीओडी के एक्सपर्ट्स ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में संभाला मोर्चा
  • दिन निकलने से पहले ग्राउण्ड जीरो पर पहुँची
  • अभी भी जारी है डिस्पोजल की प्रोसेस

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-28 10:49 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर से तकरीबन 300 किमी दूर छत्तीसगढ़ के बेमेतरा की एक फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने की खबर कुछ देर बाद ही सीओडी जबलपुर पहुँची। इसके बाद रातों-रात आर्मी हैडक्वार्टर से अप्रूवल लिया गया और आर्मी ऑफीसर्स की टीम रात में ही रवाना हो गई।

मंडला रूट से सैन्य अफसर बढ़ते हुए दिन निकलने से पहले ही ग्राउण्ड जीरो पर जा पहुँचे और बाकी बचे विस्फोटकों को निष्क्रिय कर साइट को सेफ किया। हालांकि टीम का ऑपरेशन अभी भी जारी है। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में विस्फोटक फैक्टरी में गत दिवस सुबह-सुबह बड़ा धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई थी।

स्थानीय प्रशासन ने आसपास के एरिया को सील कर दिया। सुरक्षा और जोखिम को देखते हुए बेमेतरा के डीएम ने सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो से मदद माँगी। सीओडी ने चंद मिनटों के भीतर एक्शन प्लान बनाया और टीम भी तैयार कर दी।

आर्मी हैड क्वार्टर से कमांड कंट्रोल| एमबी एरिया के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पदम सिंह शेखावत, सीओडी के कमांडेंट और सैन्य अधिकारियों के लिए हैडक्वार्टर में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया।

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मौके के हालात लगातार एमबीए हैडक्वार्टर तक पहुँचते रहे। कंट्रोल रूम में एक्सप्लोसिव एक्सपर्ट भी मौजूद रहे, जो ग्राउंड जीरो पर मौजूद एम्युनिशन का मुआयना करते रहे और जहाँ जरूरत पड़ी वहाँ डायरेक्शन भी दिए।

Tags:    

Similar News