जबलपुर: त्योहारों पर हों व्यवस्थाएँ, शांति समिति की बैठक में निर्णय
- बिजली, पानी, साफ-सफाई से जुड़े मुद्दों पर सदस्यों ने दिये सुझाव
- कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र अमोल सक्सेना के असामयिक निधन पर मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
- बस्तियों में खास तौर पर कुर्बानी के स्थानों पर टैंकर की उपलब्धता करने का आग्रह प्रशासन से किया।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। ईदुज्जुहा, मोहर्रम और गुरु पूर्णिमा जैसे त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी सदस्यों ने माँग उठाई कि त्योहारों के पूर्व ही सभी व्यवस्थाएँ की जाएँ जिससे किसी को भी परेशानी न हो और न ही उनकी भावनाएँ आहत हों।
एसपी आदित्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव दिये तथा त्योहारों को शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारे से मनाने की अपील शहरवासियों से की।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, प्रदीप शेंडे, सूर्यकांत शर्मा एवं सोनाली दुबे, सभी एसडीएम एवं सीएसपीए नगर निगम एवं पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी तथा शांति समिति के सदस्यों में एसके मुद्दीन, मुकेश राठौर, साबिर उस्मानी, शरद काबरा, एमए रिजवी, प्यारे साहब, ताहिर खान, शरण चौधरी, शाबान मंसूरी आदि मौजूद थे।
टैंकर रखे जाएँ-
सदस्यों ने ईदुज्जुहा पर पानी की अतिरिक्त आपूर्ति करने तथा मुस्लिम बस्तियों में खास तौर पर कुर्बानी के स्थानों पर टैंकर की उपलब्धता करने का आग्रह प्रशासन से किया।
कलेक्टर पुत्र के लिए रखा मौन-
बैठक की शुरुआत में कलेक्टर दीपक सक्सेना के पुत्र अमोल सक्सेना के असामयिक निधन पर मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।