परीक्षा नहीं होने से नाराज नर्सिंग स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

कलेक्ट्रेट का घेराव करने निकाली रैली, घंटाघर में किया हंगामा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-20 18:12 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। 3 वर्षों से परीक्षा न होने के चलते बार-बार विभिन्न माध्यमों से अपनी बात शासन तक पहुँचा रहे नर्सिंग छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। प्रदेश भर से आए नर्सिंग छात्र-छात्राएँ सिविक सेंटर पार्क में एकत्रित हुए और जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी कलेक्ट्रेट का घेराव करने रैली की शक्ल में आगे बढ़े लेकिन पुलिस ने उन्हें घंटाघर में ही रोक लिया। सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं ने माँगें पूरी न होने पर जमकर नाराजगी व्यक्त की और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। स्टूडेंट्स ने आगामी विधानसभा चुनावों को नजर में रखते हुए परीक्षा नहीं तो वोट नहीं का नारा भी लगाया। नर्सिंग छात्र संगठन के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि सत्र 2020-21 के समस्त बीएससी, एमएससी, पोस्ट बेसिक, नर्सिंग स्टूडेंट की विगत 3 वर्षों से प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं हुई है। छात्रों का आरोप है कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा मापदंड पूरे नहीं करने वाले नर्सिंग कॉलेज को मान्यता प्रदान कर दी गई। फर्जी कॉलेजों पर हुई कार्रवाई के चलते 3 वर्षांे से परीक्षा नहीं हुई है। परीक्षा नहीं होने की वजह से स्टूडेंट और उनके परिवार वाले न सिर्फ आर्थिक, बल्कि मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। 2021-22 सत्र के नर्सिंग स्टूडेंट के इनरोलमेंट तक नहीं हुए हैं। संगठन के अध्यक्ष गोपाल पाराशर समेत अन्य छात्रों ने माँग रखी है कि समस्या का जल्द ही निराकरण कराया जाए और छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाए, वहीं जिन कॉलेजों की मान्यता खत्म हो गई है, वहाँ पढऩे वाले छात्रों को मान्यता प्राप्त कॉलेज में ट्रांसफर किया जाए और जीएनएम स्टूडेंट के रिजल्ट घोषित किए जाएँ।

Tags:    

Similar News