कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के खातों में आज पहुँचेगी राशि

दो साल तक आगे नहीं बढ़ सकी साइकिल, अब पकड़ेगी रफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-08-17 09:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

दो साल के लंबे अंतराल के बाद अब जाकर कक्षा 6वीं और 9वीं के विद्यार्थियों को साइकिलें हासिल होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग 17 अगस्त को छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में सीधे रकम ट्रांसफर करेगा। इसके लिए जिला स्तर पर भी कार्यकम आयोजित किए जाएँगे।

लोक शिक्षण संचालनालय ने इस साल शाला में प्रवेश लेने वाले कक्षा 6वीं और 9वीं के बच्चों को साइकिल देने के लिए कुछ समय पहले तैयारी शुरू की। लंबी कवायद के बाद जिला स्तर पर टारगेट तय किए गए और फिर वेरिफिकेशन चलता रहा। भोपाल से फटकार खाने के बाद शिक्षा विभाग ने एक-एक बच्चे को जेाड़कर लिस्ट तैयार की और मुख्यालय रवाना की। इसी सूची के हिसाब से प्रत्येक छात्र के खाते में गुरुवार को 4500 रुपए की रकम ट्रांसफर की जाएगी।

इसलिए हो गए अपात्र

शिक्षा विभाग ने दोनों कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले बच्चों की लिस्ट तो बनाई, लेकिन जब वेरिफिकेशन किया गया तो कई अलग तरह के मामले सामने आए। जैसे कुछ विद्यार्थी सीएम राइज स्कूल के दायरे में आ गए। वहीं अपने परिजनों के घर पर रहकर पढ़ने वाले बच्चों के मूल निवास के दस्तावेज हासिल नहीं हो सके। लिहाजा, ऐसे विद्यार्थियाें को पात्रता की लिस्ट से हटा कर फाइनल सूची तैयार की गई।

योजना बनी, लाभ नहीं मिला

लोक शिक्षण संचालनालय ने सत्र 2020-21 में साइकिल देने के लिए जनवरी 2020 में प्रस्ताव तैयार किया, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च 2020 में लॉकडाउन हो गया। इसके बाद से सितंबर 2021 तक स्कूल नियमित तौर पर नहीं खुल सके। पिछले सत्र में भी योजनाएँ बनती रहीं लेकिन विद्यार्थियों को न साइकिलें मिल सकीं, न इनकी रकम

Tags:    

Similar News