पटवारी परीक्षा में धाँधली का आरोप, एनएसयूआई का प्रदर्शन
मौके पर पहुँची पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को किया तितर-बितर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पटवारी भर्ती परीक्षा में धाँधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ता सोमवार को अम्बेडकर चौक स्थित तहसील कार्यालय में दर्जनभर गधों के गले में नव-नियुक्त पटवारी की पट्टी लगाकर तहसील कार्यालय पद ग्रहण कराने पहुँचे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी की। मौके पर पहुँची पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को तितर-बितर किया।
जिला अध्यक्ष सचिन रजक ने बताया कि मध्यप्रदेश में एक के बाद एक घोटाले लगातार हो रहे हैं। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लीन है। आज दिनांक तक सरकार के द्वारा न ही जाँच के लिखित आदेश हुए हैं और ना ही भर्ती पर रोक लगी है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ता दर्जनभर गधों को लेकर जब तहसील कार्यालय का घेराव कर पद ग्रहण कराने पहुँचे तो पुलिस से भी उनकी झूमा-झटकी हुई। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गौतम ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार पटवारी परीक्षा निरस्त नहीं कर देती हम लगातार आंदोलन करते रहेंगे। इस दौरान शेख फारूक, राहुल बघेल, नीलेश माहर, अपूर्व केशरवानी, राहुल यादव, अनुज यादव, वाजिद खान, अभिषेक दाहिया, शुभम यादव आदि मौजूद रहे।