किताबों में कमीशनबाजी करने वाले एजेंट को बनाया आरोपी

बुक संचालकों की रिमांड खत्म, फिर भेजा गया जेल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-08 18:11 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। निजी स्कूलों में फीस वृद्धि और किताबों में कमीशनबाजी मामले में बेलबाग पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए किताब दुकान संचालक श्रीराम इंदुरख्या और आलोक इंदुरख्या से पूछताछ के बाद किताबों की कमीशनबाजी में शामिल एक स्थानीय एजेंट को भी आरोपी बनाया गया है। उधर रिमांड पर लिए गए किताब दुकान संचालकों की रिमांड अवधि पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहाँ से उन्हें फिर जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार रिमांड के दौरान बुक संचालकों से की गयी पूछताछ में एक एजेंट के नाम का खुलासा हुआ है। एजेंट द्वारा बड़े पब्लिशर्स व बुक संचालकों के बीच साँठगाँठ कराई जाती थी, जिसके बाद फर्जी आईएसबीएन नंबर की किताबें छपवाई जाती थीं बदले में उसे मोटा कमीशन मिलता था। इसके अलावा बुक कम होने पर एजेंट द्वारा लोकल प्रिंटिंग प्रेस से वैसी ही किताबें छपवाई जाती थीं। इस जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा एजेंट को भी आरोपी बनाया गया है।  

Tags:    

Similar News