जबलपुर: नर्मदा के बाद अब एक माह के लिए थमे विंध्याचल एक्सप्रेस के भी पहिए

  • कटनी सेक्शन में एनआई कार्य के चलते आधा दर्जन ट्रेनें हुईं निरस्त
  • विंध्याचल एक्सप्रेस के साथ ही मेमू ट्रेनों को भी नहीं चलाने का निर्णय लिए जाने से यात्रियों की परेशानियाँ बढ़ जाएँगी।
  • निरस्त की जा रही गाड़ियों में जबलपुर से होकर गुजरने वाली भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस भी शामिल है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-13 14:02 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना सेक्शन में मालखेड़ी स्टेशन पर रेल ट्रैक के अधोसंरचना कार्य के अंतर्गत प्री-एनआई व एनआई कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते जबलपुर से प्रारंभ होने वाली कुछ ट्रेनों को करीब एक माह के लिए निरस्त किया जा रहा है।

इसके अलावा कुछ ट्रेनाें के मार्ग भी परिवर्तित किए जा रहे हैं। निरस्त की जा रही गाड़ियों में जबलपुर से होकर गुजरने वाली भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस भी शामिल है।

गौरतलब है कि विगत दिवस बिलासपुर मंडल के मदुरई स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जिनमें नर्मदा एक्सप्रेस भी शामिल है, अब विंध्याचल एक्सप्रेस के साथ ही मेमू ट्रेनों को भी नहीं चलाने का निर्णय लिए जाने से यात्रियों की परेशानियाँ बढ़ जाएँगी।

जबलपुर मंडल के सीनियर डीसीएम डाॅ. मधुर वर्मा के अनुसार जिन ट्रेनों को निरस्त किया जा रहा है उनमें गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 16 जून से 10 जुलाई तक के लिए निरस्त की जा रही है।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमू और गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा- बीना मेमू 16 जून से 10 जुलाई तक, गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 12 जून से 10 जुलाई तक, गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 13 जून से 11 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले

बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 5 एवं 7 जुलाई को जबलपुर मंडल में अपने निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर, कटनी, सतना, वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन से होकर गंतव्य को जाएगी।

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 12122 निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस 6 एवं 8 जुलाई को इसी मार्ग से वापस लौटेगी। वहीं गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 24 जून से 8 जुलाई तक निर्धारित मार्ग की बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर, इटारसी, भोपाल से होकर गंतव्य को जाएगी।

Tags:    

Similar News