रादुविवि में अब बिना आईडी नहीं मिलेगा प्रवेश

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-16 08:52 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कैंपस में लगातार हो रहीं चोरी के साथ ही बमबाजी की घटना के बाद अब सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं। विवि प्रशासन ने अब नया फरमान निकाला है कि कोई भी अब बिना आईडी के प्रवेश न करने पाये। इसके लिए गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात किये गये हैं। विवि के कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्रा ने बताया कि विवि के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं को जहाँ आईडी कार्ड जारी किये गये हैं, वहीं अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही आम जन को भी कोई न कोई आईडी दिखानी होगी तब उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। हालांकि विवि में प्रवेश को लेकर कई गेट हैं जहाँ से अनधिकृत लोग वाहन सहित प्रवेश कर जाते हैं। यही कारण है कि विवि से आये दिन वाहन सहित कई सामग्री चोरी हो रही हैं, जबकि कैंपस को घेरने बाउंड्रीवॉल बनाई गई है। कुछ जगह कैमरे लगाने के साथ ही आर्मी के जवानों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है।

Tags:    

Similar News