जबलपुर: आदित्य बिरला हेल्थ कंपनी ने बीपी का हवाला देकर कर दिया नो क्लेम
- बीमित ने कहा- सारे दस्तावेज देने के बावजूद भी बीमा अधिकारी नहीं कर रहे कोई सुनवाई
- बीमा कंपनी ने अब यह कहते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया की बीपी की बीमारी थी
- पॉलिसी धारक को अपना इलाज स्वयं के खर्च पर कराना पड़ा।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बीमा कंपनियाँ आम लोगों को राहत देने के बजाय उनके साथ धोखा कर रही हैं। यह आरोप पॉलिसी धारकों के द्वारा लगाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान बीमा कंपनियाँ किसी भी तरह की राहत नहीं दे रही हैं। बिल सबमिट करने पर अनेक गलतियाँ निकालकर नो क्लेम किया जा रहा है।
ऐसी ही शिकायत कोच्ची निवासी विजन कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि माँ श्रीमती जकारिया का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और इलाज के दौरान बीमा कंपनी को कैशलेस के लिए मेल किया तो बीमा अधिकारियों ने कैशलेस से इनकार करते हुए बिल सबमिट करने पर पूरा भुगतान करने का वादा किया।
पॉलिसी धारक को अपना इलाज स्वयं के खर्च पर कराना पड़ा। इलाज के बाद विजन कुमार ने आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में सारे बिल व अस्पताल की रिपोर्ट जमा की तो वहाँ से क्लेम नंबर क्रमांक 1122485044412 जनरेट करते हुए जल्द भुगतान का वादा किया।
बीमित लगातार संपर्क करते आ रहा है पर उन्हें आज तक इलाज का भुगतान नहीं मिला। बीमा कंपनी ने अब यह कहते हुए क्लेम रिजेक्ट कर दिया की बीपी की बीमारी थी इसलिए कंपनी क्लेम नहीं देगी, जबकि पीड़ित का कहना है कि हाथ के ऑपरेशन में बीपी का सवाल उठाना गलत है। पीड़ित कोर्ट में केस लगाने की तैयारी में है। वहीं कंपनी के प्रवक्ता से संपर्क किया पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।