जबलपुर: चार हिस्सों में अधारताल की एयर क्वाॅलिटी खराब
- सुधार के बाद माॅनिटर बता रहा कभी 200 के ऊपर, तो कभी कुछ नीचे पहुँच रहा आँकड़ा
- निर्माण कार्यों की वजह से भी एयर क्वाॅलिटी ऊपर-नीचे होती रहती है
- शहर के चारों हिस्सों में वायु की गुणवत्ता का आँकलन किया जा रहा है
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में अब अलग-अलग चार हिस्सों में डिजिटल माॅनिटर से एयर क्वाॅलिटी का आँकलन किया जा रहा है।
बीते कुछ दिनों से सर्दी के दिनों में वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, लेकिन रद्दी चौकी अधारताल एरिया में वायु की गुणवत्ता में उतना सुधार नहीं, जितनी अपेक्षा की जा रही है।
इसी तरह शहर के मध्य हिस्से में मालवीय चौक पर जो एक्यूआई मीटर से मापन किया जा रहा है, उसमें भी इस एरिया में वायु की गुणवत्ता में अपेक्षा के अनुरूप अब भी सुधार नहीं है। इन इलाकों से अलग सिविल लाइन, रामपुर एरिया में वायु की गुणवत्ता सामान्य है।
यह भी पढ़े -शहर के अधिकांश पोस्ट-ऑफिसेज की हालत खराब, कर्मचारियों की मुसीबतें बरकरार
अधारताल एरिया में कभी आँकड़ा 200 के पार पहुँच रहा है तो कभी इससे कुछ नीचे आता है। ठीक इसी तरह की दशा शहर के सेंट्रल एरिया में है। एक्सपर्ट का मानना है कि इन हिस्सों में वाहनों की संख्या ज्यादा होने के साथ ट्रैफिक, निर्माण कार्यों की वजह से भी एयर क्वाॅलिटी ऊपर-नीचे होती रहती है।
अभी आँकड़ा दोनों में पौने दो सौ के करीब है। वैसे आने वाले दिनों में, विशेष तौर पर मार्च माह से मौसम साफ होने की दशा में वायु की गुणवत्ता में ज्यादा सुधार आ जाएगा।
शहर में पहले केवल मध्य हिस्से में एक्यूआई का मापन किया जाता था, पर अब शहर के चारों हिस्सों में वायु की गुणवत्ता का आँकलन किया जा रहा है। इसी तरह नर्मदा में बहते पानी की गुणवत्ता को भी मापा जा रहा है।