जबलपुर: बिजली बिल नहीं चुकाने वाले बड़े बकायादारों के खाते किए फ्रीज

  • बिजली कंपनी द्वारा बड़े बकायादारों की सूची बनाई गई है।
  • प्रशासन और बैंक अधिकारी के सहयोग से बड़े बकायादारों के खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-06 12:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी सिटी सर्किल के अंतर्गत गुरुवार को बिजली बिल के बड़े बकायादारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। ऐस लोग जिनके द्वारा बिजली कंपनी की कड़ी चेतावनी के बाद भी बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा था ऐसे लोगों का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है।

अब बैंक खातों से सीधे बिजली बिल की वसूली कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार सिटी सर्किल में बड़े बकायादारों के विरुद्ध सौ से अधिक लोगों पर बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बिजली कंपनी द्वारा जिला प्रशासन और लीड बैंक अधिकारी के सहयोग से की गई है।

बिजली कंपनी द्वारा बड़े बकायादारों की सूची जिला प्रशासन एवं लीड बैंक अधिकारी को दी गई थी, जिसके बाद ऐसे लोगों की सूची बनाकर बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

कार्रवाई के लिए सूची तैयार

बिजली कंपनी द्वारा बड़े बकायादारों की सूची बनाई गई है। 5 हजार रुपए से ऊपर के बकाया राशि वाले 23251 उपभोक्ताओं एवं 5 किलो वॉट से ऊपर के बकाया राशि वाले 3202 उपभोक्ताओं पर बैंक अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जिसमें सबसे ज्यादा दक्षिण संभाग के 8985 उपभोक्ता हैं।

अभी तक डेढ़ हजार लोगों को मिली जानकारी

सिटी सर्किल ऑफिस द्वारा लीड बैंक मैनेजर जबलपुर से संपर्क कर 37 अलग-अलग बैंकों की शाखा (इसमें प्राइवेट बैंक भी शामिल) से संबंधित बकायादारों के बैंक अकाउंट, आईएफएससी कोड इत्यादि की जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें करीब 1438 बकायादारों की जानकारी मिली है।

प्रशासन और बैंक अधिकारी के सहयोग से बड़े बकायादारों के खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

- संजय अरोरा, अधीक्षण यंत्री, सिटी सर्किल

Tags:    

Similar News