जबलपुर: गढ़ा में निकाला गया शातिर बदमाशों का जुलूस
- होटल में की थी मारपीट, तोड़फोड़
- मामला दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में देवताल स्थित एक होटल में घुसकर कर्मचारी से मारपीट कर तोड़फोड़ करने वाले 4 आरोपियों व चाकूबाजी करने वाले एक आरोपी को पकड़कर पुलिस जुलूस के रूप में घटनास्थल पर ले गई।
बदमाशों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं बदमाश दोबारा अपराध न करने की बात कहते हुए चल रहे थे। जानकारी के अनुसार विगत दिवस सोनू तिवारी नामक बदमाश देवताल स्थित होटल सी राॅक गया था। उसने होटल में कमरा माँगा तो मैनेजर मंजीत सिंगरोले ने उससे आईडी माँगी।
इस बात से नाराज होकर बदमाश वापस अपने साथी अंकित चौधरी, मंजीत पटेल और नासिर शाह के साथ होटल पहुँचा। वहाँ पर उसने मैनेजर से मारपीट करते हुए होटल में तोड़फोड़ की। इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में रिकाॅर्ड कर उसे वायरल कर दिया।
जानकारी लगने पर मामला दर्ज कर पुलिस ने पतासाजी करते हुए चारों आरोपियों को पकड़ा और जुलूस के रूप में उन्हें घटनास्थल पर ले जाया गया। इसी तरह सूपाताल छुई खदान निवासी शिब्बू खान नामक बदमाश ने मेडिकल में ईलू तिवारी व उसके बाद रामलखन मिश्रा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ दस मामले दर्ज हैं और जमानत पर छूटने के बाद उसने चाकूबाजी की वारदात की थी।
कब्रिस्तान में जमे थे जुआ फड़
लार्डगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रानीताल कब्रिस्तान में स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जमे दो जुआ फड़ों पर छापामारी कर एक दर्जन जुआरियों को पकड़कर उनके पास से 6 हजार रुपये जब्त किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर अलग-अलग फड़ों पर जुआ खेल रहे मिलौनीगंज निवासी अतुल चौरसिया, उजारपुरवा निवासी शक्ति पटैल, संतोष यादव, राजेंद्र सेन, विशाल रैकवार, माढ़ोताल निवासी लाल सिंह, शिव नगर कोतवाली निवासी रोहित दीक्षित, सूरज गुप्ता, दीक्षितपुरा निवासी देवेंद्र यादव, शताब्दीपुरम निवासी प्रिंस जैन, लार्डगंज निवासी उमेश केशरवानी, विजय नगर निवासी शरद नामदेव को पकड़ा और उनकी तलाशी लेते हुए उनके कब्जे से नकद 6270 रुपये जब्त कर मामला दर्ज किया है।