हर तरफ आस्था, उमंग और भक्ति का संगम

शहर में हुए विविध आयोजन, लोगों में दिखा उत्साह

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-23 18:02 GMT

डिजिटल डेस्क जबलपुर। वैदिक परम्परा में नवरात्र को साधना, तप और इंद्रियों को जागृत करने का पर्व माना जाता है। सिद्धियाँ प्रदान करने वाली माँ सिद्धिदात्री की उपासना के साथ शारदीय नवरात्र के नौ दिवसीय पर्व की यूँ तो पूर्णाहुति हो चुकी है, लेकिन शहर में होने वाले आयोजनों की भव्यता और ख्याति के अनुरूप हर तरफ दुर्गोत्सव की उमंग छायी हुई है। दूधिया रोशनी में नहाई सड़कों व पंडालों में माँ की भक्ति में भीगे गीतों की स्वर लहरियों के बीच श्रद्धालु आस्था, उल्लास और भक्ति के रंग बिखरे हुए हैं।

Tags:    

Similar News