टाइल्स, मार्बल्स और ग्रेनाइट कारोबारियों से जमा कराए 47 लाख

स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की 40 सदस्यीय टीम ने दो करोबारियों के यहां मारा छापा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-07 17:41 GMT


डिजिटल डेस्क जबलपुर। स्टेट जीएसटी की एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की 40 सदस्यीय टीम द्वारा टाइल्स, मार्बल्स एवं ग्रेनाइट के दो कारोबारियों मेसर्स सिरेमिक प्लाजा एवं मेसर्स पगारिया मार्बल एंड सिरेमिक के प्रतिष्ठानों पर सर्च एवं छापे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में मेसर्स सिरेमिक प्लाजा से 25,94,218 रुपए तथा मेसर्स पगारिया मार्बल एवं सेरेमिक से 21,03,641 रुपए की राशि जमा कराई गई है। दोनों जगहों से कुल 46,97,859 राशि जमा कराई गई है। यह कार्रवाई 2 से 6 मई तक चली।

प्रभारी संयुक्त आयुक्त आरके ठाकुर ने बताया कि यह कार्रवाई शिकायतों एवं फील्ड से आने वाली रिपोट्र््स के आधार पर की गई थी। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों का परीक्षण एवं स्टॉक को पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पता चला कि इन व्यवसायियों के द्वारा जीएसटी नियमों के अनुसार व्यवसाय नहीं किया जा रहा है। दोनों फर्मों द्वारा बिना बिल जारी किए टाइल्स, ग्रेनाइट एवं अन्य सामग्रियों को बेचा जा रहा है। कार्रवाई में सहायक आयुक्त राघवेन्द्र सिंह, डीएस उईके, वंदना सिन्हा, बृजेंद्र सिंह, राज्य कर अधिकारी एसएम बागरी, एसपीएस बघेल, रिनी शुक्ला, आस्था सोनी की प्रमुख भूमिका रही। इसके अलावा राज्य कर निरीक्षक ज्ञानचंद गुप्ता, आदर्श पाठक, सत्यम चौबे, नितिन तिवारी, विकास भारद्वाज, संतोष पटेल, ऋषि ठाकुर, पूरन सिंह ठाकुर, आकाश जैन, अनिल जैन, योगीराज, रीना खम्परिया, अनुराग ताम्रकार, चिन्दू उईके, विनय कोल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

बिना बिल के बेचा जा रहा था मॉल -

सिरेमिक प्लाजा (प्रोपराइटर रोहित जैन) में लगभग 1.25 करोड़ का स्टॉक शॉर्ट मिला अर्थात बिना बिल जारी किए माल बेचा गया। इसी तरह से मेसर्स पगारिया मार्बल एवं सिरेमिक में (पार्टनर आकाश, विनीत, वैभव पगारिया) लगभग 50 लाख का स्टॉक बिना बिल के बेचना पाया गया। इसमें अन्य अनियमितताएँ सामने आईं। जाँच कार्रवाई के दौरान स्पॉट पर ही लगभग 47 लाख रुपए टैक्स एवं पेनल्टी जमा कर दी गई। कार्रवाई के दौरान दस्तावेजों को भी जब्त किया गया, इसलिए अभी और राशि जमा होने की संभावना है। 

Tags:    

Similar News