जबलपुर: सिन्धु नेत्रालय के 45वें नि:शुल्क नेत्र शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित हुए 450 मरीज

  • डेढ़ हजार से ज्यादा मरीजाें की जाँच, लगभग 300 ऑपरेशन
  • डे-केयर हाॅस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर अग्रसर है
  • मरीजों के ऑपरेशन आगामी दिनों में होंगे

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-18 13:47 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।    सिन्धु नेत्र सेवा समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे 45वें नि:शुल्क नेत्र शिविर में सिन्धु नेत्रालय में लगभग 1500 मरीजों की आँखों की जाँच की गई और 450 से अधिक मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।

इनमें से बुधवार शाम तक लगभग 295 मरीजों के ऑपरेशन किए गए, जिनमें से 250 से अधिक मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। शेष मरीजों के ऑपरेशन आगामी दिनों में होंगे। शिविर में डॉ. दीपक बहरानी, डॉ. राजेश पाहूजा, डॉ. आनंद बहरानी, डॉ. विशाल असरानी द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया।

उपाध्यक्ष विजय उधवानी ने सिन्धु नेत्रालय के विस्तारीकरण की रूपरेखा के बारे में बताया कि शीघ्र ही प्रथम मंजिल पर माॅड्यूलर ऑपरेशन थियेटर और वार्ड का निर्माण शुरू होगा। समिति के अध्यक्ष डॉ. केसी देवानी ने माड्यूलर ऑपरेशन थियेटर निर्माण का संपूर्ण खर्च स्वयं वहन करने की स्वीकृति दी।

इसके अलावा रमेश-अर्जुन पुरसवानी ने अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वार्ड का सम्पूर्ण खर्च अपने पिता स्व. परसराम पुरसवानी की पुण्य स्मृति में वहन करने की स्वीकृति दी। समिति के सचिव ताराचंद खत्री ने बताया कि डे-केयर हाॅस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर अग्रसर है और शीघ्र ही इसकी सेवायें भी आरंभ हो जायेंगी।

Tags:    

Similar News