जबलपुर: मैदान में नशीले इंजेक्शन बेच रहे 3 युवक गिरफ्तार

  • कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित दमोहनाका के मैदान में पुलिस ने घेराबंदी कर किए जब्त
  • नशीले इंजेक्शन के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-22 14:10 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने दमोहनाका स्थित मैदान में खड़े होकर नशीले इंजेक्शन बेच रहे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनसे 1578 इंजेक्शन एवं एक बाइक भी जब्त की है।

पुलिस के अनुसार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ तथा नशीले इंजेक्शन के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। इसी क्रम में जब दमोहनाका चौक के पास स्थित मैदान में दबिश दी गई, तब यहाँ बाइक क्रमांक एमपी 20 एनडब्ल्यू 8173 सहित 3 युवकों को पकड़ा गया।

पूछताछ में उन तीनों ने अपने नाम हरदौल मंदिर चेरीताल निवासी शैलेन्द्र ठाकुर उर्फ शैलू, अमखेरा कुदवारी निवासी शिवम जायसवाल एवं मोतीनाला हनुमानताल निवासी मो. रफीक उर्फ बबलू बताए।

इसके बाद अपने पास रखे ब्यूप्रनार्फिन इंजेक्शन आईपी लीजेसिक की 10 स्ट्रिप जिनमें 2 एमएल वाले 50 एम्प्यूल तथा फैनेरमाईन मेलियट इंजेक्शन आईपी एविल के 28 बाॅयल सहित कुल 60 बाॅक्स में रखे यूप्रेनार्फिन इंजेक्शन आईपी लीजेसिक के 5-5 एम्प्यूल वाले 1578 एम्प्यूल को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट, म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट एवं औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News