माता-पिता को खो देने वाले 3 बच्चे भटक रहे थे, कलेक्टर ने बनवाया बीपीएल कार्ड
दु:खों को सिर्फ एक ही पता मालूम है क्या...हम बच्चों पर तो रहम करो
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
हमारा क्या दोष, इतनी छोटी उम्र में हम भटक रहे हैं, कोई आता है कहता है बिजली का बिल नहीं चुका है लाइट काट देंगे, स्कूल की फीस नहीं भरने पर प्रबंधन आँखें दिखाता है। हम तीनों बच्चे जाएँ तो कहाँ जाएँ। माता-पिता की मृत्यु नहीं हुई होती तो हम भी आम बच्चों की तरह गार्डन में खेल रहे होते कलेक्ट्रेट के चक्कर नहीं काटते। छोटे बच्चों पर छाए संकट के बादल देखकर खुद कलेक्टर भी भावुक हो गए और उन्होंने सभी अधिकारियों को तत्काल ही कार्रवाई के निर्देश दिए जिसके बाद कुछ ही घंटों में बच्चों के आधार कार्ड बन गए और बीपीएल कार्ड भी बन गया। यह मामला है विजय नगर मथुरा विहार निवासी मानसी गुप्ता 15 वर्ष, मुस्कान 12 और श्रेयांश 7 वर्ष का। दरअसल वर्ष 2022 में सबसे पहले उनकी माँ का निधन हो गया और उसके बाद इसी वर्ष फरवरी में उनके पिता संतोष गुप्ता का निधन हो गया। बड़ी बहन मानसी कहने को खुद ही बच्ची है लेकिन वह अपने दोनों भाई-बहन की परवरिश कर रही है। उसने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन से कहा कि बिजली विभाग का कर्मचारी हर कुछ दिनों में आकर परेशान कर रहा है। उसे जानकारी भी दी गई लेकिन वह कनेक्शन काटने की धमकी देता है। इस पर तत्काल ही विद्युत मंडल के अधिकारियों से भी कलेक्टर ने चर्चा की और बच्चों काे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
कच्चे मकान पर बना दी तीसरी मंजिल
जनसुनवाई में जयंती नंदन पटेल ने शिकायत दर्ज कराई कि मढ़ाताल मकान नम्बर-784 में निर्देश पटेल और उनकी माँ द्वारा कच्चे मकान पर तीसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन निगम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायत में कहा गया कि मकान का नक्शा तक पास नहीं कराया गया है। अवैध निर्माण से आसपास रहने वाले डरे हुए हैं।
झूठी सीमांकन रिपोर्ट बनवाई
रीवा कॉलोनी रामपुर निवासी कुछ लोगों ने कलेक्टर को दी शिकायत में कहा कि जोगनी माता मंदिर के सामने नजूल भूमि पर वे 40 वर्षों से भी अधिक समय से रह रहे हैं। हम पट्टा शासन से माँग रहे हैं लेकिन एक व्यक्ति, पटवारी तथा अन्य अधिकारियों से मिलकर उक्त भूमि हड़पना चाहता है और फर्जी सीमांकन रिपोर्ट तैयार करवा ली है।