जबलपुर: फाइल की लिखा-पढ़ी में 2 लाख को कर दिया 22 लाख
- रादुविवि के लेखा विभाग के कारनामे को प्रशासन ने पकड़ा, सुधार कराया
- दो लाख का बिल 22 लाख का हो गया
- गड़बड़ी पकड़ में आ गई और तत्काल ही सुधार कराया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के लेखा विभाग ने फाइल लिखने के दौरान ऐसी गड़बड़ी की है कि दो लाख का बिल 22 लाख का हो गया। अंकों में तो सब सही था लेकिन शब्दों में लिखने में हेरफेर हो गई। हालाँकि प्रशासनिक अधिकारियों के पास जब फाइल पहुँची तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई और तत्काल ही सुधार कराया गया। हालाँकि प्रशासन ने इस गलती से सबक लेते हुए हाथ से लिखा-पढ़ी वाले काम को बंद करने की हिदायत देते हुए कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था लागू करने पर जोर दिया।
जानकारी के अनुसार रादुविवि में एक फाइल औचक जाँच के लिए कुलपति कार्यालय पहुँची। फाइल में दो लाख रुपए शब्दों में लिखा था लेकिन बाबू ने फाइल में इसे भूलवश 22 लाख लिख दिया था। विभाग के अफसर भी इसे मंजूर करते हुए फाइल पास कर बैठे थे। जाँच में जब मामला खुला तो तत्काल इसे ठीक करवाया गया। कुलसचिव डाॅ. दीपेश मिश्र ने बताया कि यह लेखन में मामूली त्रुटि थी जिसका सुधार करवाया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी को कार्य में गंभीरता बरतने के लिए कहा गया है। बता दें कि प्रशासन ने लेनदेन से जुड़े अधिकांश मामलों को ऑनलाइन करने पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं।