शहर में 119 फीडरों में लगेंगे 2 लाख 79 हजार स्मार्ट मीटर
बिजली कंपनी का सर्वे हुआ पूरा, अगले माह से लगने होंगे प्रारंभ
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
लाइन लाॅस रोकने के उद्देश्य से पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अगले माह से जबलपुर शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे। यह काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है। फिलहाल सर्वे का काम हो रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद मीटर लगाए जाएँगे। बुधवार काे बिजली कंपनी के अमले द्वारा सर्वे का मिलान किया गया। पता चला है कि बिजली कंपनी द्वारा शुरुआत में शहरी क्षेत्र के 119 फीडरों में करीब 2 लाख 119 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। इसके लिए बिजली कंपनी एप का सहारा ले रही है। जबलपुर शहरी क्षेत्र के अधीक्षण यंत्री संजय अराेरा ने बताया कि अगले माह सितंबर से शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगने प्रारंभ हो जाएँगे। शुरुआत में पाँच फीडरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएँगे। इसके बाद दूसरे क्षेत्र के लाइन लाॅस वाले क्षेत्रों में स्मार्ट मीटरों को लगाया जाएगा। शुरुआत के पाँच फीडरों में विजय नगर संभाग के मुस्कान प्लाजा फीडर और ईडब्ल्यूएस फीडर में, पश्चिम के विक्टोरिया फीडर, दक्षिण संभाग के गढ़ा-1 फीडर तथा उत्तर संभाग के अधारताल स्थित फीडर में स्मार्ट मीटरों को लगाया जाना है।
हो रही उपभोक्ताओं की इंडक्सिंग
जानकारी के अनुसार स्मार्ट लगने के पूर्व क्षेत्रों में सभी उपभोक्ताओं की इंडक्सिंग की जा रही है। इसके जरिए सभी उपभोक्ताओं की विधिवित गणना भी हो जाएगी। गणना होने के बाद किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की संभावना नहीं रहेगी। इसके साथ ही सर्वे के दौरान बंद व खराब मीटरों का भी पता लगाया जा रहा है।