रुक जाना नहीं: 10वीं की परीक्षा में बैठे 1598 छात्र

  • सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एवं दोपहर में 2 बजे से शाम को 5 बजे तक परीक्षा हुई।
  • परीक्षा के पहले दिन ही कई कॉलेजों में अव्यवस्था देखने मिली।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-22 14:00 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राज्य ओपन बोर्ड द्वारा रुक जाना नहीं योजना, आ लौट चलें और ओपन परीक्षा के एग्जाम कराए जा रहे हैं। परीक्षा के लिए 17 केन्द्र बनाए गये हैं। मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई।

सुबह 8 बजे से 11 बजे तक एवं दोपहर में 2 बजे से शाम को 5 बजे तक परीक्षा हुई। कक्षा 10वीं का अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और हिन्दी विषय का प्रश्न पत्र था। परीक्षा में जहां 1598 छात्र बैठे, वहीं 107 छात्र इस परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

वहीं कक्षा 12वीं का संस्कृत, गणित, समाजशास्त्र और लेखांकन, होमसाइंस का प्रश्नपत्र हुआ। परीक्षा में 622 परीक्षार्थी बैठे, जबकि 58 छात्र इसमें भी अनुपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी अरविंद अग्रवाल ने बताया कि परीक्षाएँ शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।

पहले दिन ही कई कॉलेजों में अव्यवस्था, लेट मिला प्रश्न-पत्र

बीबीए और बीसीए की परीक्षाएँ मंगलवार से शुरू हुईं। परीक्षा के पहले दिन ही कई कॉलेजों में अव्यवस्था देखने मिली। हितकारिणी जहाँ 12 कॉलेजों का सेंटर बनाया गया है वहाँ लगभग आधे घंटे की देरी से प्रश्न-पत्र मिला जिसके कारण छात्रों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

छात्रों को जब समझाइश दी गई कि उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाएगा तब वे शांत हुए।

हालाँकि काॅलेज प्रबंधन ने कहा कि पहला पेपर होने की वजह से एक ही विषय के कई पेपर थे जिन्हें वितरण करने में देरी हुई। उस देरी की भरपाई परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय देकर की गई। नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को विषयों के कई विकल्प होने के कारण कई परीक्षा केन्द्रों में इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही हैं।

Tags:    

Similar News