कॉलेज में खेल मैदान को खोदकर तान रहे 13 करोड़ रुपए की बिल्डिंग

कुछ साल पहले ही महाकाैशल महाविद्यालय में बनाया गया था बास्केटबॉल ग्राउंड, खिलाड़ियों में आक्राेश

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-30 10:30 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

कुछ साल पहले कॉलेज के बच्चों और खिलाड़ियों के लिए महाकौशल कॉलेज में बास्केटबॉल ग्राउंड बनवाया गया था। यहाँ सुबह और शाम कॉलेज के साथ ही बाहरी खिलाड़ी भी आकर प्रैक्टिस करते थे।

कॉलेज वालों को पता नहीं क्या सूझा कि उन्होंने अच्छे-खासे खेल मैदान को खुदवा दिया। अब यहाँ 13 करोड़ की लागत से बिल्डिंग तानी जा रही है। इस बिल्डिंग की भविष्य में क्या उपयोगिता होगी यह तो कॉलेज प्रबंधन ही जाने लेकिन फिलहाल खेल मैदान खोदे जाने से खिलाड़ियों में आक्रोश व्याप्त है। इसकी शिकायत भी विभिन्न स्तरों पर की गई है।

जानकारी के अनुसार महाकौशल कॉलेज में बहुत सी खाली जगह पड़ी हैं लेकिन पता नहीं क्यों कॉलेज प्रबंधन ने खेल मैदान को ही बिल्डिंग बनाने के लिए चुना है। बिल्डिंग बनाने का काम लोक निर्माण विभाग के पीआईयू को दिया गया है। खेल मैदान न रहने से खिलाड़ियों में निराशा है। छात्र और खिलाड़ी आकाश मिश्रा, तेजप्रताप सिंह आदि का कहना है कि वैसे ही हर जगह खेल मैदान सिमट रहे हैं और बच्चों की खेल के प्रति रुचि कम हो रही है ऐसे में एक और खेल मैदान को खत्म करना खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार है।

अभी भी खाली पड़े कई कमरे

महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के मुख्य भवन में पर्याप्त कमरे हैं, कुछ साल पहले ही कॉलेज के पीछे एक भवन तैयार किया गया था जिसमें कई कमरे बनवाये गये थे। इस भवन का अभी ऐसा कोई खास उपयोग नहीं हो रहा है। लोगों का आरोप है कि इस नई बिल्डिंग का भी क्या उपयोग होगा पता नहीं। अधिकारी बेवजह शासन का पैसा खर्च कर रहे हैं।

बिल्डिंग बनाने का प्रोजेक्ट शासन स्तर पर तैयार किया गया है। खेल मैदान दूसरे स्थान पर बनाया जाएगा। कॉलेज के मुख्य भवन में कमरे कम पड़ने से भवन बनवाया जा रहा है।

-डाॅ. एसी तिवारी, प्राचार्य महाकौशल कॉलेज

Tags:    

Similar News