बारहवीं की पूरक परीक्षा में 127 छात्र रहे अनुपस्थित
परीक्षा में जिले में 2 हजार 777 छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की सोमवार से पूरक परीक्षा शुरू हुई। 12वीं कक्षा में एक साथ सभी विषयों हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों की परीक्षा हुई। जिले में 10 केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा में 127 छात्र अनुपस्थित रहे जिसमें सबसे ज्यादा मॉडल स्कूल के 34 छात्र शामिल रहे। परीक्षा के लिए 2938 छात्र-छात्राओं को शामिल होने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रवेश-पत्र जारी किए गए थे। इसमें से 2811 छात्र-छात्राएँ परीक्षा देने पहुँचे। वहीं 18 जुलाई से कक्षा दसवीं की पूरक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा में जिले में 2 हजार 777 छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। मंगलवार को दसवीं कक्षा की हिंदी विषय की पूरक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे की पाली में हाेगी। परीक्षा के लिए शहरी क्षेत्र में शासकीय मॉडल स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रानी दुर्गावती उच्चतर माध्यमिक शाला गढ़ा, शासकीय कमला नेहरू कन्या उमावि गंजीपुरा के अलावा विकासखंडों में शासकीय कन्या उमावि पाटन, शासकीय बालक उमावि पनागर, शासकीय कन्या उमावि मझौली, शासकीय उमावि गांधीग्राम, शासकीय उत्कृष्ट शहपुरा एवं शासकीय कन्या उमावि कुंडम शामिल हैं।