जबलपुर: ओएफके से अमझर तक 12 किमी के हिस्से में अमरकंटक रोड के परखच्चे उड़े

  • जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
  • वाहन चालक हो रहे परेशान
  • आम नागरिकों के उपयोग वाले हिस्से को ओएफके प्रशासन ने छोड़ दिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-15 09:31 GMT

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) से अमझर तक 12 किलोमीटर के हिस्से में अमरकंटक रोड के परखच्चे उड़ गए हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सड़क निर्माण के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालत यह है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं।

इसके कारण वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बाद भी सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि लगभग 12 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग ने घमापुर चौक से ओएफके होते हुए अमरकंटक तक 225 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया था। धीरे-धीरे सड़क खराब होने लगी।

नगर निगम ने तीन वर्ष पूर्व घमापुर चौक से राँझी तक फोरलेन सड़क का निर्माण कर दिया। वहीं आयुध निर्माणी खमरिया ने पोस्ट ऑफिस से गेट नंबर-एक होते हुए बाजार तक सड़क निर्माण करा लिया है। आम नागरिकों के उपयोग वाले हिस्से को ओएफके प्रशासन ने छोड़ दिया है।

अब हालत यह है कि ओएफके से अमझर तक सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। यहाँ पर आए दिन दुर्घटना हो रही है, लेकिन कोई भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

विभागों में आपसी समन्वय बनाने से निकलेगा हल

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि वर्तमान में अमरकंटक रोड पीडब्ल्यूडी एनएच के पास है। इसमें लगभग 6 किलोमीटर सड़क ओएफके से होकर गुजरती है। पीडब्ल्यूडी एनएच और ओएफके के बीच समन्वय बनाकर ही सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों को विभागों के बीच समन्वय बनाकर समस्या का हल निकालना होगा। तभी आम नागरिकों को राहत मिल सकती है।

75 से अधिक गाँवों के लोग रोजाना करते हैं सफर

ओएफके से अमझर तक के 75 से अधिक गाँवों में रहने वाले लोग रोजाना इस सड़क से सफर करते हैं। सड़क पर गड्ढे होने के कारण यहाँ पर दुर्घटनाएँ हो रही हैं। गड्ढों में फँसकर कई वाहन पलट चुके हैं। क्षेत्रीय नागरिक पीडब्ल्यूडी और नगर निगम से कई बार सड़क निर्माण की माँग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण नहीं किया गया है।

प्रस्तावित रिंग रोड में जीरो किलोमीटर हुआ अमझर

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक रोड पर अमझर घाटी से रिंग रोड निकल रही है। पीडब्ल्यूडी एनएच ने अब अमरकंटक रोड का जीरो प्वाॅइंट अमझर को बना दिया है। इसके कारण ओएफके से अमझर तक 12 किलोमीटर सड़क के हिस्से में निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है। सड़क का यह हिस्सा लगातार खराब होता जा रहा है।

Tags:    

Similar News