सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन: रिया चक्रवर्ती और शोविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन: रिया चक्रवर्ती और शोविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

Bhaskar Hindi
Update: 2020-10-06 07:46 GMT
सुशांत केस में ड्रग्स कनेक्शन: रिया चक्रवर्ती और शोविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। रिया और शोविक मुंबई की जेल में बंद हैं। मंगलवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। आज 6 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी, लेकिन उन्हें 14 दिन और जेल में ही रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि, एनसीबी ने रिया और शोविक चक्रवर्ती को ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था। रिया भायखला जेल में बंद हैं। रिया और शोविक कई बार कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल कर चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज कर दी गई। 

ड्रग्स केस: 29 सितंबर तक जेल में रहेंगे रिया-शोविक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने टाली जमानत पर सुनवाई

NCB ने 8 सितबंर को रिया को किया था गिरफ्तार
बता दें कि 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को NCB ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल भेजा गया। 22 सिंतबर को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी, लेकिन कोर्ट ने रिया को राहत ना देते हुए उनकी न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।

रिया-शोविक के अलावा ड्रग पेडलर, सप्लायर और फिल्म उद्योग से जुड़े व्यक्तियों सहित 19 अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। कई बड़ी अभिनेत्रियों से पूछताछ भी की जा चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे।

Tags:    

Similar News