एक्स गर्लफ्रेंड का खुलासा: कौन हैं सोमी अली? जिसने सलमान खान की जगह लोरेंस बिश्नोई से मांगी माफी, एक्टर के साथ कर चुकी हैं हंटिंग
- कौन हैं सोमी अली?
- जिसने सलमान खान को लेकर किए कई बड़े खुलासे
- लॉरेंस बिश्नोई से सलमान के लिए मांगी मांफी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने के बाद अब बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान हैं। सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में एक्टर की सुरक्षा को देखते हुए मुंबई पुलिस किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। इसके लिए सलमान खान को Y+ की सिक्योरिटी दी गई है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी चर्चा में हैं। सोमी अली ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं और लॉरेंस बिश्नोई से सलमान के लिए माफी भी मांगी है।
कौन है सोमी अली?
सोमी अली पाकिस्तान की रहने वाली हैं। उनके पिता पाकिस्तानी और माता ईराकी थीं। सोमी ने अपने करियर की शुरूआत मुंबई में मॉडलिंग से की थी। वे 90 के दशक में बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकीं हैं। सोमी अली सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। सोमी सलमान की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ देख कर उन पर फिदा हो गईं थी। उसके बाद दोनों 1991 से लगातार 8 सालों तक रिलेशनशिप में रहे। दोनों ने इस दौरान अंत, माफिया, आंदोलन जैसी फिल्मों मे साथ में काम किया। 1999 में दोनों का ब्रेकअप हो गया जिसके बाद सोमी अमेरिका वापस चली गई। सलमान से ब्रेकअप के बाद सोमी ने अब तक शादी नहीं की है। सोमी अली अभी सलमान खान के सपोर्ट में बात कर रही लेकिन इससे पहले वे सलमान पर कई बार गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।
सलमान के साथ शिकार पर गई थी सोमी
एक इंटरव्यू में सोमी ने बताया कि, सलमान इस बात से अनजान थे कि ब्लैक बक को पूजा जाता है, बिश्नोई समाज के लिए वो हिरण पूजनीय है। मैं उनकी ओर से माफी मांगना चाहती हूं। सलमान के पीछे ना पड़ें। मेरा सलमान से कोई लेना देना नहीं है। मेरी उससे 2012 में आखिरी बार बात हुई थी। ''मैं बस इतना चाहती हूं कि किसी का मर्डर ना हो। मेरा कोई इससे फायदा नहीं है। मैं कोई पब्लिसिटी नहीं चाहती। लेकिन मैं नहीं चाहती किसी की हत्या हो जो मेरा पड़ोसी है, जो किसी का दोस्त है, किसी का मर्डर नहीं होना चाहिए। कोई किसी को नुकसान ना पहुंचाए। मैं वायलेंस के खिलाफ हूं। मैं सलमान के साथ कई हंटिंग पर गई हूं। मैं नवंबर में लॉरेंस बिश्नोई से मिलूंगी।''
बिश्नोई बैठ कर समझाने की जरूरत- सोमी अली
सोमी अली ने आगे कहा-मैं बिश्नोई से बात करना चाहती हूं क्योंकि वो 5 साल का था जब ये हुआ था। उसे समझाने की जरूरत है। आप किसी बच्चे के दिमाग में ये डालोगे कि सलमान ने तुम्हारे भगवान को मार डाला तो वो क्या समझेगा। वो अब 33 साल का है। उसे बैठ कर समझाने की जरूरत है, इस क्राइम साइकल को तोड़ना जरूरी है और सलमान क्यों माफी मांगेगा, जब उसने कुछ किया ही नहीं ये कौन सा लॉजिक है।
सलमान अच्छा इंसान है- सोमी अली
''मैं नहीं चाहती कि सलमान की फैमिली या दोस्त, ना काजोल, ना तब्बू, ना अजय देवगन, ना रवीना, ना सैफ किसी को कोई नुकसान पहुंचाए। हमारे पास कानून है, जस्टिस है, तो ये क्या बात हुई कि सलमान माफी मांगे। मर्डर किसी का नहीं होना चाहिए। मैं इसलिए चाहती हूं कि लॉरेंस मुझसे बात करें। मैं उन्हें समझाऊंगी कि ये गलत है। मैं जब वहां आऊंगी नवंबर में वेकेशन पर तो मैं चाहूंगी कि देवेंद्र जो बिश्नोई गैंग के लीडर है उनसे बात करूं। क्योंकि लॉरेंस तो बेवकूफ हैं। जब मैं उसको ठीक कर दूंगी तो मैं सलमान के नाम पर उससे माफी मांगूगी। सलमान ने मुझे कहा था कि वो नहीं जानते थे कि वो ब्लैक बक को बिश्नोई समाज पूजता है। वो 80 एकड़ का लैंड है, वहां बहुत लोग जाते हैं। ऐसा तो है नहीं कि सिर्फ सलमान ही आजतक गए हैं, तो सिर्फ इन्हीं के पीछे क्यों पड़ा है। वो सिर्फ पब्लिसिटी चाहता है। सलमान अच्छा इंसान है।'