भोपाल में बड़ा हादसा: गैस कांड वाली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला टैंक, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

गैस कांड वाली यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जला टैंक, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
  • गैस कांड वाली फैक्ट्री में लगी आग
  • पुराने टैंकरों में पड़े कचरे और प्लास्टिक में लगी आग
  • फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां 40 साल से बंद पड़ी यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग फैक्ट्री परिसर में रखे कचरे और प्लास्टिक में लगी। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग लगने के बाद धुंए के ऊंचे-ऊंचे गुबार उड़ते दिखाई दे रहे है। वहीं आग की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों की सूचना पर नगर निगर की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और करीब आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक शाम के करीब 3.30-4 बजे फैक्ट्री परिसर से धुंआ उठता दिखाई दिया। इसके बाद जब फैक्ट्री की बाउंड्रीबॉल के करीब जाकर अंदर देखा तो वहां एक टैंक से आग की लपटें उठ रहीं थीं। यह आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें 50 फीट ऊपर तक उठ रही थीं।

आग की सूचना जैसे ही आसपास के इलाके में फैली लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दरअसल आज से करीब 40 साल पहले 2 दिसंबर 1984 में इसी कारखाने में वो भयानक हादसा हुआ था जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी। यह कीटनाशक बनाने वाले यूनियन कार्बाइड कारखाने से लीक हुई करीब 45 टन जहरीली गैस 'मेथाइल आइसोसाइनेट' के चलते हुई थी। इस जहरीली गैस के संपर्क में आने से जहां कई लोग नींद में ही मारे गए, वहीं कई लोगों का खांसते-खांसते दम घुट गया। और जो लोग बच गए उन्हें सांस की समस्या, आंखों में जलन, अंधापन, विकलांगता और अन्य शारीरिक समस्याएं हो गईं।

Created On :   6 May 2024 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story