- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गणित, विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र...
जबलपुर: गणित, विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र तैयार कर छात्रों के लिए जाएँ टेस्ट
- अकादमिक उन्नयन हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए
- कक्षाएँ लगाकर उनका निराकरण किया जाए
- प्रति दिन गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड करने आदेशित किया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अर्धवार्षिक परीक्षाओं में ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहरी क्षेत्र की शालाओं के कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह ने मंगलवार को मानस भवन स्थित स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शहरी क्षेत्र के प्राचार्यों, जनशिक्षकों, विकास खण्ड स्रोत समन्वयकों एवं विकासखण्ड अकादमिक समन्वयकों को विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार अकादमिक उन्नयन हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी भी मौजूद थे। सीईओ ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं के पूर्व गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत जैसे विषयों के अभ्यास पेपर तैयार कर विद्यार्थियों के टेस्ट लिए जाएँ तथा जहाँ भी छात्र-छात्राओं को कठिनाइयाँ आ रही हैं, अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर उनका निराकरण किया जाए।
उन्होंने इन विषयों का रिवीजन कराने पर भी जोर दिया तथा मॉनिटरिंग कर्ताओं को भी स्कूलों का सतत निरीक्षण कर शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों, पाठ्यक्रम की स्थिति, अतिरिक्त कक्षाओं, अभ्यास पेपर हल कराए जाने की निरीक्षण रिपोर्ट को प्रति दिन गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड करने आदेशित किया।
डाइट के अकादमिक कार्यों की समीक्षा| सीईओ ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में आयोजित बैठक में संस्था के अकादमिक कार्यों की समीक्षा की।
Created On :   17 Jan 2024 3:06 PM IST