राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ बोला हल्ला बोल, भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पायलट ने अपनी ही पार्टी की सरकार के कार्य को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है। पायलट की ओर से गहलोत सरकार के खिलाफ जन संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान पायलट ने अजमेर में एएनआई न्यूज एजेंसी से कहा कि भ्रष्टाचार कहां नहीं होता लेकिन आप उसे हटाने के लिए कितने कदम उठा रहे हैं। पेपर लीक की जब जांच हो रही थी तब बयान आया कि इसमें न कोई नेता शामिल है न कोई अधिकारी। बिना जांच खत्म किए अगर हम पहले ही घोषित कर देंगे तो क्या जांच रह जाएगी?।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा को कांग्रेस में बगावत के तौर पर देखा जा रहा है। पायलट की पांच दिन की पद यात्रा 11 मई को अजमेर से शुरू हुई थी। जो अजमेर से जयपुर तक जाएंगी। यात्रा में गहलोत सरकार में हुए भ्रष्टाचार के मामले को उठाया जाएगा। राजनीतिक विश्लेषक पायलट की संघर्ष यात्रा को कांग्रेस आलाकमान पर प्रेशर बढ़ाने के तौर पर बता रहें है। गुरूवार 11 मई से शुरू हुई पायलट की पांच दिवसीय जन संघर्ष यात्रा अजमेर से 125 किलोमीटर की दूरी तय कर जयपुर पुहंचेगी। पायलट का कहना है कि 'मैंने भ्रष्टाचार का मुद्दा लगातार उठाया है। पहले भी उठाया था, आज भी उठा रहा हूं और आगे भी उठाता रहूंगा।
इससे पहले सीएम गहलोत ने अपने भाषण में पायलट और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया पर निशाना साधा था। इसे लेकर पायलट ने कहा था कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं। पायलट और गहलोत के बीच खींचतान 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बनी हुई है।
Created On :   12 May 2023 9:50 AM IST