Breaking News: आज की बड़ी खबरें 25 अप्रैल 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.
Live Updates
- 25 April 2025 2:25 PM IST
Satna News: 6 साल से अवैध कब्जे में है दलदल का सरकारी स्कूल
रामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय दलदल में निजी विद्यालय संचालक द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। हद तो यह है कि इस मामले में शासकीय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षा महकमे के लोग जहां अतिक्रमण पर मौन साधे हुए है।
- 25 April 2025 2:15 PM IST
Satna News: नकाब और हाथों में ग्लव्स पहनकर घर में घुसे चोर, नकदी समेत चुराकर भागे 3 लाख के गहने
कोटर थाना अंतर्गत अबेर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए, इस वारदात से इलाके में हडक़ंप मच गया है तो वहीं चोरों के घर में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
- 25 April 2025 2:05 PM IST
Satna News: परिक्रमा पथ पर वारदातें बढ़ीं, पोस्टमैन के अपहरण की कोशिश के बाद बुजुर्ग महिला से लूट
चित्रकूट का परिक्रमा मार्ग पिछले कुछ समय से आमजन और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है, कभी शासकीय कर्मचारी के अपहरण का मामला सामने आता है तो महिला श्रद्धालु से पर्स लूटने की वारदात होती है।
- 25 April 2025 1:55 PM IST
Satna News: 67 हजार के नशीले सिरप सहित रीवा का बदमाश गिरफ्तार
रामपुर बाघेलान पुलिस ने कार में नशीले सिरप की तस्करी कर रहे रीवा के बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
- 25 April 2025 1:45 PM IST
Chhindwara News: पुलिस कार्रवाई...अवैध शराब तस्कर और मैनेजर पर केस दर्ज
उमरानाला पुलिस ने बुधवार को नागपुर रोड पर अवैध शराब से भारी एक कार पकड़ी थी। कार में 21पेटी अवैध शराब भरी थी। पुलिस ने शराब और कार जब्त करने के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
- 25 April 2025 1:36 PM IST
Chhindwara News: चौरई के झिलमिली में नाबालिग ने जहर पीकर कुएं में लगाई छलांग, मौत
चौरई के झिलमिली में 15 साल की बच्ची ने बीती 21अप्रैल को जहर का सेवन किया और कुएं में छलांग लगा दी। परिजनों ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से बच्ची को कुएं से बाहर निकाला। तब से बच्ची का इलाज जारी था।
- 25 April 2025 1:25 PM IST
Chhindwara News: पहलगाम के आतंकी हमले के दौरान घाटी से उतर रहा था पांढुर्ना का मदान परिवार
पहलगाम में आतंकी हमले के दौरान पांढुर्ना निवासी मदान परिवार के सात सदस्य घाटी में ही थे। 22 अप्रैल को लगभग 2.30 बजे सभी लोग पहलगाम की बैसरन घाटी से होकर निकले थे। इससे करीब 35 मिनट बाद 2.45 बजे ही आतंकी हमला हुआ।
- 25 April 2025 1:15 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 25-अप्रैल-2025 को डीजल की कीमत
मध्य प्रदेश में डीजल का कारोबार औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 24 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में डीजल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 92.74 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही।
- 25 April 2025 1:05 PM IST
एमपी में ईधन की कीमत: मध्यप्रदेश में आज 25-अप्रैल-2025 को पेट्रोल की कीमत
मध्य प्रदेश में पेट्रोल का कारोबार औसतन 107.40 रुपये प्रति लीटर पर हो रहा है। कल यानी 24 अप्रैल 2025 से मध्य प्रदेश में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें पिछले महीने 31 मार्च 2025 को औसतन 107.40 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुई थीं, जो महीने में अपरिवर्तित रही।
- 25 April 2025 1:00 PM IST
UP बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 घोषित
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषध (UPMSP) ने दोपहर 12.30 बजे यूपी बोर्ड 10वीं,12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यूपी 10वीं बोर्ड में जालौन जिला के यशप्रताप सिंह ने 97.83% हासिल किए हैं।
Created On :   25 April 2025 6:17 AM IST