Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

आज की बड़ी खबरें 18 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
  • 18 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 18 Jan 2025 2:47 PM IST

    सोल और हवाना की गहरी होती दोस्ती, क्यूबा में खुला दक्षिण कोरियाई दूतावास

    दक्षिण कोरिया ने इस सप्ताह क्यूबा में अपना दूतावास खोला है। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के लगभग एक साल बाद क्यूबा में दूतावास खोला गया। सोल का यह फैसला खासा चौंकाने वाला है जिसने क्यूबा के शीत युद्ध के सहयोगी, उत्तर कोरिया समेत पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) को हवाना के मीरामार जिले में स्थित दूतावास में उद्घाटन समारोह हुआ।

  • 18 Jan 2025 2:43 PM IST

    Shahdol News: एक भी वाहन के कुछ सेकेंड ठहराव पर लग जाता है जाम, बनी यह रोज की बात

    संभागीय मुख्यालय का सबसे व्यस्त गांधी चौक जाम की समस्या का पर्याय बनता जा रहा है। चौक पार करते समय एक भी वाहन, चाहे दो पहिया हो या कार, सामने वाले वाहन को साइड देने के चक्कर में यदि कुछ सेकेंड के लिए रुके तो जाम लग जाता है। इसकी वजह यह है कि वाहनों के निरंतर बढ़ती संख्या के अनुरूप चौक का विस्तार नहीं किया जा रहा है। जिससे हर दिन, हर घंटे जाम लगता है। शुक्रवार की शाम 4 बजे ऐसा ही हुआ। एक जुलूस के निकल जाने के बाद चौक में लंबा जाम लग गया।

  • 18 Jan 2025 2:39 PM IST

    इजरायल सरकार की गाजा युद्धविराम समझौते को मंजूरी, रविवार को होगी तीन बंधकों की रिहाई

    इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ बंधक-युद्धविराम समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया। इससे पले शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट ने भी समझौते को अपनी मंजूरी दे दी थी। द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने रात 1 बजे के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि सरकार ने सात घंटे से अधिक समय तक चली बैठक के बाद इस समझौते को मंजूरी दे दी। 24 मंत्रियों ने इसके पक्ष में मतदान किया और आठ ने इसका विरोध किया।

  • 18 Jan 2025 2:32 PM IST

    आरजी कर रेप मर्डर केस- कोर्ट ने संजय रॉय को दोषी करार दिया

    कोलकाता के RG कर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला आया है। मुख्य आरोपी को कोर्ट ने संजय रॉय दोषी करार दिया है। 

  • 18 Jan 2025 2:27 PM IST

    Shahdol News: सब्जी मंडी से व्यापारी का पलक झपकते 2.78 लाख हुए चोरी

    शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में एक व्यापारी के 2.78 लाख रुपयों से भरा बैग पलक झपकते किसी ने पार कर दिया। जानकारी के अनुसार सब्जी मंडी में आढ़त दुकान संचालक ग्राम चुनिया निवासी कन्हैया पटेल पिता तेजमणि पटेल सुबह के समय दुकान पहुंचे।

  • 18 Jan 2025 2:23 PM IST

    मिल्कीपुर में पीडीए की भागीदारी को लेकर अजीत प्रसाद का बयान आया सामने

    अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को निष्पक्ष कराने का अनुरोध समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग से किया है। 

  • 18 Jan 2025 2:20 PM IST

    Shahdol News: इमरजेंसी के दौरान भी नहीं मिलती एम्बुलेंस की सुविधा

    जिला चिकित्सालय में मौजूद एम्बुलेंस वाहनों के रख रखाव पर भले लाखों रुपए खर्च किए जाते हों, लेकिन इमरजेंसी के दौरान सुविधा नहीं मिल पाती। कभी वाहन की खराबी, कभी चालकों की समस्या तो कभी वीआईपी ड्यूटी के नाम पर सुविधा उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया जाता है। गुरुवार की रात को भी ऐसा ही हुआ, जब एक मरीज को बाहर ले जाना था, लेकिन कहा गया कि एक वाहन की स्थिति बाहर जाने लायक नहीं है, जबकि सामान्य एम्बुलेंस के लिए उस समय चालक की समस्या बताई गई।

  • 18 Jan 2025 2:15 PM IST

    Shahdol News: डंडे से पीट पीटकर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

    सिंहपुर थानांतर्गत ग्राम जोधपुर के जमुनिया टोला में ग्रामीण ने अपने बड़े भाई की डंटे से पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की वजह भाईयों में आए दिन होने वाले विवाद को माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी सुखना कोल (55) पिता स्वर्गीय भूरा कोल का उसके बड़े भाई बुद्धू कोल (60) के साथ बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया कि सुखना ने डंडे से बड़े भाई को पीटना शुरु कर दिया।

  • 18 Jan 2025 2:09 PM IST

    Shahdol News: विवादों से घिरी नगरपालिका द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट

    नगरपालिका द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप टूर्नामेंट विवादों से घिरती जा रही है। इसके पहले जो टूर्नामेंट लोगों को देखने को मिला था वैसा टूर्नामेंट में इस बार नहीं है। नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत चरितार्थ हो रहा है, क्योंकि टूर्नामेंट में जबलपुर, बिलासपुर, मुंबई जैसे बड़े शहर के नाम वाले 2-2 टीमों को खिलाया गया।

  • 18 Jan 2025 2:03 PM IST

    मांग बढ़ने से भारत की आर्थिक वृद्धि दर आ सकती है तेजी

    भारतीय रिजर्व बैंक के जनवरी के मासिक बुलेटिन में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि में उछाल आने की संभावना है, क्योंकि घरेलू मांग में मजबूती आ रही है।

Created On :   18 Jan 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story