Breaking News: आज की बड़ी खबरें 18 जनवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव
- 18 जनवरी 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 18 Jan 2025 3:56 PM IST
जनता शीला दिक्षित का समय याद कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह
दिल्ली चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर खत्म हो चुका है। कांग्रेस उम्मीदवार गुरचरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली में एक बार फिर कांग्रेस सरकार के आने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता शीला दीक्षित के समय वाली दिल्ली को याद कर रही है।
- 18 Jan 2025 3:40 PM IST
मोहम्मद सिराज नहीं है टीम इंडिया में शामिल
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
- 18 Jan 2025 3:30 PM IST
Satna News: नागौद मार्केट से बदमाश ने पार कर दिया 3.47 लाख से भरा बैग
नागौद मार्केट में अज्ञात बदमाश ने 3 लाख 47 हजार रुपयों से भरा बैग पार कर दिया, इस वारदात से कस्बे में हडक़ंप मच गया है तो वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि सिंहपुर क्षेत्र के ग्राम जैतवारा निवासी रामभजन पांडेय 45 वर्ष, ने शुक्रवार दोपहर को तकरीबन साढ़े 12 बजे नागौद के कमला मार्केट में संचालित इंडियन बैंक के अपने खाते से 70 हजार और परिचित महिला प्रसन्ना बाई गर्ग निवासी कोटा के खाते से 2 लाख 77 हजार निकालकर थैले में रख लिए।
- 18 Jan 2025 3:29 PM IST
Satna News: बंद घर में लगी आग, 2.45 लाख नकदी समेत गृहस्थी खाक
रामनगर थाना क्षेत्र के नौगांव नंबर-4 के एक घर में आग लगने से नकदी समेत गृहस्थी खाक हो गई। पुलिस ने बताया कि शिवेन्द्र पांडेय पुत्र मुनेश्वर प्रसाद बीते 12 जनवरी को अपने बेटे का इलाज कराने पत्नी के साथ रीवा गए थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के पश्चात बच्चे को भर्ती कर लिया, जिसके चलते दम्पति को भी वहीं रुकना पड़ा।
- 18 Jan 2025 3:27 PM IST
चैंपियंस ट्रॉफी 2025- बल्लेबाज का भार इन खिलाड़ियों पर
बल्लेबाजी का भार रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत पर होगा। जायसवाल को बैकअप ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की अटकलें थीं. चूंकि उन्हें 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है, इसलिए यह देखने योग्य बात होगी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं.
- 18 Jan 2025 2:56 PM IST
सद्गुरु ने की ‘इमरजेंसी’ की तारीफ, कंगना की भी की तारीफ
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक नेता सद्गुरु हाल ही में मुंबई में आयोजित कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए। सद्गुरु ने कंगना के निर्देशन और अभिनय दोनों को असाधारण बताया।
Created On :   18 Jan 2025 8:00 AM IST