iOS 18 Update: Apple ने रोलआउट किया iOS 18, जानिए किन iPhone यूजर्स के लिए मिलेगा ये अपडेट और कैसे करें डाउनलोड

Apple ने रोलआउट किया iOS 18, जानिए किन iPhone यूजर्स के लिए मिलेगा ये अपडेट और कैसे करें डाउनलोड
  • आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 एक बड़ा अपडेट है
  • नए फीचर्स और बेहतर कस्टमाइजेशन विकल्प मिलते हैं
  • सफारी इन्हांसमेंट और एआई इंटेलीजेंस सीरी शामिल हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) ने आज (16 सितंबर 2024, सोमवार) से वैश्विक स्तर पर अपने आईफोन यूजर्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह एक बड़ा अपडेट है, जो नए फीचर्स और बेहतर कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ महत्वपूर्ण सुधार के साथ आता है। इसमें कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन, अपडेटेड फोटोज ऐप और सफारी इन्हांसमेंट जैसे अपडेट के अलावा एआई इंटेलीजेंस सीरी आदि शामिल हैं।

हालांकि, शुरुआती फेज में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को पेश नहीं किया गया है। नया अपडेट इस साल अक्टूबर तक आने की उम्मीद है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस ओएस अपडेट को लेकर जून में हुए WWDC इवेंट में जानकारी दी थी। फिलहाल, जानते हैं नया अपडेट किन यूजर्स को मिलेगा और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

किन आईफोन मॉडल को मिलेगा iOS 18

iPhone 15

iPhone 15 Plus

iPhone 15 Pro

iPhone 15 Pro Max

iPhone 14

iPhone 14 Plus

iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro Max

iPhone 13

iPhone 13 mini

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Max

iPhone 12

iPhone 12 mini

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro Max

iPhone 11

iPhone 11 Pro

iPhone 11 Pro Max

iPhone XS

iPhone XS Max

iPhone XR

iPhone SE (सेकंड जेन.)

iPhone SE (थर्ड जेन.)

iOS 18 अपडेट को कैसे चेक करें और कैसे इंस्टॉल करें?

- एप्पल का नया आईओएस अपडेट पाने के लिए आपको सबसे सेटिंग (Settings) पर जाना होगा।

- इसके बाद आप जनरल (General) ऑप्शन पर जाएं।

- अब यहां सॉफ्टवेयर अपडेट (Software Updates) पर टैप करें।

- यदि आपके डिवाइस पर नया अपडेट आया है तो iPhone अपडेट को सर्च करेगा।

- यदि आपको यहां iOS 18 अपडेट दिखाई देता है तो डाउनलोड (Download) पर टैप करें।

- जब iOS 18 अपडेट डाउनलोड होना शुरू हो जाए तो इंस्टॉल (Install) पर टैप करें।

- ध्यान रहे जब आप नया अपडेट इंस्टॉल कर रहे हों तो बैटरी 50 फीसदी से अधिक चार्ज हो, आपके पास पर्याप्त इंटरनेट डेटा हो और आप डिवाइस को बीच में बंद ना करें।

- इंस्टॉल होने पर आपका iPhone रीबूट होगा और iOS 18 पर अपडेट होगा।

Created On :   16 Sept 2024 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story