मामला दर्ज: बोरवेल मालिक की लापरवाही से युवक की मौत, करंट की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत

बोरवेल मालिक की लापरवाही से युवक की मौत, करंट की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत
  • करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
  • जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हर्रई के सेजवाड़ा के समीप बोरबेल का काम करने वाला एक युवक करंट की चपेट में आ गया था। करंट लगने से युवक की मौत हो गई थी। मर्ग जांच में सामने आया कि बोरबेल मालिक ने युवक को सडक़ पर झूल रही ११ केवी विद्युत लाइन ऊपर करने कहा था। इस दौरान बोरवेल चालक ने लापरवाही से गाड़ी आगे बढ़ा दी थी। जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया था। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया हैजांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि अमरवाड़ा निवासी जगदीश साहू के पास बोरवेल मशीन है। ३० अप्रैल को खेत में बोर करके बोरवेल गाड़ी लौट रही थी। सेजवाड़ा और कारापाठा के बीच ११ केवी विद्युत लाइन काफी नीचे थी। जगदीश ने मजदूर बसंत उईके और दिनेश को विद्युत लाइन ऊपर करने कहा था। बसंत और दिनेश विद्युत लाइन ऊपर कर रहे थे। इस दौरान बोरवेल चालक पाल सिंह परतेती ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। करंट गाड़ी में आ गया और बसंत करंट की चपेट में आकर गिर गया था। बसंत को अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने बोरवेल मालिक जगदीश साहू और चालक पाल ङ्क्षसह परतेती के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   4 May 2024 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story