Panna News: वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह

वैश्य महासम्मेलन की महिलाओं ने मनाया होली मिलन समारोह
  • दशहरा और होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक
  • पन्ना जिले में आयोजित हुआ वैश्य महासम्मेलन कार्यक्रम
  • समारोह में एक दूसरे को रंग लगाकर हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया

Panna News: दशहरा और होली दोनों ऐसे त्यौहार हैं जो बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। जिसमें होली होली एक ऐसा पर्व है जिसमें उमंग के साथ रंगोत्सव के रूप में मनाये जाने वाला पर्व है। जिसे विशेष रूप से होलिका दहन से रंगपंचमी तक मनाया जाता है।

होली पर्व सदियों से सांस्कृतिक रूप में मनाये जाने का पर्व है जिसमें समूहों में पृथक-पृथक रूप से पुरूष, महिलायें एक-दूसरे को माथे पर गुलाल लगाकर खुशियों का आदान-प्रदान करते हैं। इस दिशा में गत दिवस 17 मार्च को संकल्प गार्डन में वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई पन्ना की महिलाओं ने एकत्र होकर होली मिलन समारोह आयोजित किया।

महिलाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर, गुलाल उड़ाकर साथ-साथ संयुक्त रूप से नृत्य भी किया। समारोह में वैश्य महासम्मेलन की संभागीय प्रभारी श्रीमती आशा गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजूलता जैन, नगर अध्यक्ष एवं महिला साख सहकारी समिति पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता सहित अनीता गुप्ता, शालिनी गुप्ता, श्वेता गुप्ता, जया गुप्ता, गायत्री गुप्ता, रेखा गुप्ता, संध्या जैन, दीप्ति जैन, सारिका जैन, दिव्या जैन, तात्या सोनी, नूपुर, रानी, कुसुम, प्रीति अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, डॉली अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, सीमा नगरिया, वंदना गुप्ता, निर्मला जौहरी, निधि जडिय़ा, अर्चन नगरिया, अंगूरी, रीना शिवहरे ने समारोह में हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया।

Created On :   21 March 2025 12:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story