Jabalpur News: तलाक के बाद शादी का नाटक, महिला को ब्लैकमेल कर नकदी व जेवर हड़पे

तलाक के बाद शादी का नाटक, महिला को ब्लैकमेल कर नकदी व जेवर हड़पे
गोहलपुर थाने में महिला ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

Jabalpur News । एक 31 वर्षीय महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने पहले उसका पति से तलाक कराया और फिर शादी करने का नाटक करते हुए महिला को पत्नी बनाकर अपने साथ रखा व दैहिक शोषण किया। इस दौरान महिला का अश्लील वीडियो बना लिया और फिर महिला को ब्लैकमेल कर उसके नकदी व जेवर हड़प लिए। महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार थाने पहुंची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका विवाह दूसरे शहर में हुआ था। उसकी दो बेटियां हैं। इस बात की जानकारी त्रिमूर्ति नगर 90 क्वार्टर निवासी संजय सोनी को लगी। उसने महिला को काॅल किया और मिलने के िलए बुलाया और उससे शादी करने व बच्चों को पति के पास छोड़ने के लिए कहा। उसकी बातों मंे आकर 10 जुलाई 2024 को आपसी सहमति से महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया। तलाक के बाद संजय ने महिला का पूरा सामान अपने घर बुला लिया। वहीं घर पर संजय की भाभी ने सुहागलें कर महिला की मांग भरी, उसके बाद महिला ने गायत्री मंदिर और कोर्ट मैरिज करने की बात की तो संजय ने उसकी बातों की अनसुनी कर दी। महिला ने अपने अधिवक्ता से मिलकर कोर्ट मैरिज करने का आवेदन दिया लेकिन डेट मिलने पर संजय कोर्ट नहीं पहुंचा और बाद में किसी तरह आवेदन खारिज करा दिया।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल

आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान उसने अश्लील वीडियाे बना लिया। इस वीडियो के जरिए उसने महिला को ब्लैकमेल कर करीब 10 से 12 लाख के जेवर लेकर पहले गिरवी रखे फिर जेवर हड़प लिए। उसने महिला के नाम पर जो जमीन थी, उसे बिकवा दिया और जो रकम मिली उस रकम से आरोपी ने अपने नाम पर दूसरी जमीन खरीद ली।

शादी से किया इनकार

महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। परेशान हाेकर महिला ने थाने में शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व धोखाधड़ी आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Created On :   21 April 2025 10:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story