- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पति की मौत होना बताकर दूसरा ब्याह...
jabalpur News: पति की मौत होना बताकर दूसरा ब्याह रचाया, सम्पत्ति हड़पने दूसरे पति की हत्या की कोशिश

निज संवाददाता, जबलपुर।
एक महिला ने अपने पति को मृत बताकर एक युवक को अपने जाल में फंसाया और उससे दूसरा ब्याह रचा लिया। महिला से शादी करने के बाद युवक ने गृहस्थी का सामान जोड़ा। उसके बाद महिला ने अपने पहले पति को बुला लिया और दूसरे पति को धमकाते हुए उससे मारपीट कर मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गये। उधर घायल पति इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ तो महिला ने अपने पहले पति के साथ मिलकर गृहस्थी का सामान व नकदी गायब कर दिया। पीड़ित की िरपोर्ट पर अधारताल थाने में महिला व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोहलपुर नई बस्ती नंबर 1 निवासी गौरी कुशवाहा उम्र 32 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह दूध बेचता है। उसकी दुकान पर अंजली चौहान नामक महिला दूध लेने आती थी। इस दौरान दोनों की अच्छी जान पहचान हो गई थी। महिला ने उसका मोबाइल नंबर लिया और फिर दोनों की बातचीत शुरू हो गई। दोनों के बीच प्र्रेम संबंध बनने पर गौरी ने उससे शादी करने की इच्छा जताई तो महिला ने उसे बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। दो जुलाई 2024 में दोनों ने हनुमानताल स्थित शिव शारदा मंदिर मंे शादी कर ली। इस शादी से नाखुश गौरी के परिजनों ने उसे घर से अलग कर दिया जिसके बाद उसने सुहागी पंजाब बैंक के पास किराए का घर लिया और गौरी महिला व उसके दो बच्चांे के साथ वहां रहने लगा।
आये दिन करती रुपयों की मांग
महिला आये दिन गौरी से रुपयांे की मांग करने लगी। उसने किसी तरह महिला की मांग पूरी की और गृहस्थी का सामान जोड़ा। इस बीच महिला ने गौरी से 50 हजार की मांग की। गौरी ने इतनी रकम देने से इनकार किया तो महिला ने अपने पहले पति अजय को बुला लिया। उसके पति ने गौरी को धमकाया कि यदि वह अंजली को बराबर का हिस्सा नहीं देगा, तो उसे झूठे मामले में फंसा देंगे। इस दौरान दोनों ने उससे मारपीट की और सिर पर पत्थर पटककर मरणासन्न हालत में छोड़कर दोनों वहां से भाग निकले।
मेडिकल में भर्ती रहा 15 दिन
हमले में घायल गौरी को आसपास रहने वाले लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल पहुंचाया। वहां पर करीब 15 से 20 दिन उसका इलाज चलता रहा। इस दौरान अंजली और उसके पहले पति ने घर का ताला तोड़कर गृहस्थी का सारा सामान, सोने का मंगलसूत्र व 5 हजार रुपये उड़ा लिए। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गौरी थाने पहुंचा, जहां महिला व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   21 April 2025 10:10 PM IST