समस्या: ग्राम बघवार में नवीन शराब दुकान की स्वीकृति का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ग्राम बघवार में नवीन शराब दुकान की स्वीकृति का ग्रामीणों ने किया विरोध, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
  • जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद पूरा गांव लामबंद हो गया
  • अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए
  • गांव के आसपास कोई भी पुलिस चौकी मौजूद नहीं है

Panna News: रैपुरा थाना क्षेत्र के बघवार कला ग्राम पंचायत में नई शराब दुकान की स्वीकृति की जानकारी ग्रामीणों को लगने के बाद पूरा गांव लामबंद हो गया। ग्रामीणों ने बुधवार को रैपुरा तहसील पहुंचकर तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को कलेक्टर पन्ना के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त हुई है कि रैपुरा या मोहन्द्रा की दुकान क्रमांक दो को बघवारकला गांव में स्थापित किया जाना है। इसके विरोध स्वरूप बघवारकला के साथ-साथ आसपास के गांव, रानीपुरा, पिपरिया, बघवार खुर्द के ग्रामीण ज्ञापन लेकर रैपुरा तहसील पहुंचे एवं वहां खुलने जा रही नवीन शराब दुकान तथा अवैध शराब बिक्री पर रोक की मांग की। ग्रामीणों ने रैपुरा पुलिस थाना पहुंच कर भी लिखित ज्ञापन दिया है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह ग्रामीण क्षेत्र संवेदनशील है इसलिए यहां शराब दुकान न खुले और अवैध शराब की बिक्री पर भी रोक लगाई जाए।

सुरक्षा की दृष्टि से गांव के आसपास कोई पुलिस चौकी भी नहीं

ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि शराब बिक्री शुरू होने से अवैध एवं अनैतिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी। इससे लोगों की सुरक्षा को खतरा होगा। रैपुरा पुलिस थाना बघवार गांव से पंद्रह किलोमीटर दूर है। गांव के आसपास कोई भी पुलिस चौकी मौजूद नहीं है। इसलिए यहां शराब दुकान खोलने का निर्णय प्रशासन वापस लें। शराब दुकान के खुलने का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि हमने इसलिए जनप्रतिनिधि नहीं चुने कि विकास बाद में और शराब दुकान पहले खोल दें। महिलाओं ने कहा कि हम अभी अपने खेत-खलिहानों में सुबह-शाम और रात के समय भी बिना डरे आ-जा सकते हैं परंतु शराब दुकान खुलने से अनैतिक गतिविधियां बढ़ जाएंगी और यह महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं होगा।

ग्राम पंचायत ने भी शराब दुकान न खोलने के संबंध में किया प्रस्ताव पास

बघवार कला ग्राम पंचायत ने भी 15 मार्च को ग्राम सभा में शराब दुकान न खोलने के संबंध में प्रस्ताव पास किया है। ग्राम सभा में लोगो ने पंचायत को अवगत कराया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहां शराब दुकान का खुलना उचित नहीं है। क्योंकि पुलिस थाना 15 किलोमीटर की दूरी पर है और गांव का क्षेत्र संवेदनशील है। इसलिए किसी भी परिस्थितियों में शराब दुकान न खोली जाए।

इनका कहना है

यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है इसलिए हम कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर देंगे। इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी जाएगी।

चंद्रमणि सोनी, तहसीलदार रैपुरा

हमने जनप्रतिनिधि और सरकार को शराब दुकान खुलवाने के लिए नहीं चुना। सरकार और प्रशासन को विकास के लिए काम करना चाहिए न कि ग्रामीण क्षेत्र में शराब दुकान खोलकर अनैतिक गतिविधियां को बढाने के लिए।

शीतल लोधी, ग्रामीण

मेरा प्रशासन से आग्रह है कि शराब दुकान के इस निर्णय को वापिस लें। सभी ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि शराब दुकान के लिए कोई भी अपनी जमीन या दुकान किराए से नहीं देगा।

धुव्र लोधी

प्रशासन को यह फैसला वापिस लेना होगा, हम अपने गांव में शराब दुकान खोलने के विरोध स्वरूप ज्ञापन लेकर पहुंचे हैं।

रमेश प्रसाद चौधरी, जनपद सदस्य

हमारे गांव में शराब दुकान न खुलने देने का फैसला पूरे ग्रामीणों ने किया है। हम नहीं चाहते कि गांव का सुकून व शांति भंग हो।

ध्यानचंद्र लोधी, ग्रामीण

Created On :   20 March 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story