अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, सहकारिता के जरिए गांव का होता है आर्थिक विकास, गांव मजबूत तो देश मजबूत

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, सहकारिता के जरिए गांव का होता है आर्थिक विकास, गांव मजबूत तो देश मजबूत
  • गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का आयोजन
  • अमित शाह 'सहकार से समृद्धि' कार्यक्रम में शामिल हुए
  • अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का इतिहास

डिजीटल डेस्क, गांधी नगर। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस हर साल जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। आज 102वां अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस है। इस अवसर पर गुजरात की राजधानी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में ‘सहकार से समृद्धि’ नाम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। गांधीनगर में हो रहे इस कार्यक्रम को होम मिनिस्टर अमित शाह संबोधित किया। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल, गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई लगधीरभाई चौधरी, गुजरात सहकारिता मंत्री जगदीशभाई पांचाल समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं। अमित शाह ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी।

शाह ने दी शुभकामनाएं

गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने एक्स अकाउंट पर सहकारिता से जुड़े बहन-भाइयों को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। शाह ने कहा, “सहकारिता से जुड़े सभी बहनों-भाइयों को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सहकारिता वह माध्यम है, जो देश के ग्रामीण अर्थतंत्र को मजबूत व स्थिर बनाकर देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहायक होता है। एक समान विकास की कल्पना को सहकारिता के माध्यम से ही चरितार्थ किया जा सकता है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय निरंतर प्रयासरत है। सहकारी तंत्र को वैश्विक स्पर्धा व बाजार के साथ जोड़कर इसके विकास को नए पंख दिए जा रहे हैं। आज अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर उन सभी को बधाई देता हूं, जो निरंतर सहकारिता के माध्यम से मध्यम व गरीब से गरीब व्यक्ति के जीवनस्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ सहकारिता को मजबूत बना रहे हैं।”

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है ?

सहकारिता का मतलब एक साथ मिलकर काम करना है। अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस हर साल जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इसे इसलिए मनाया जाता है ताकि सहकारी समितियों को लोकप्रिय बनाया जा सके। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय एकता, समानता और वैश्विक शांति के सहकारी आंदोलन के मूल्यों को आगे बढ़ाया जाए। बता दें, सहकारी समितियां स्वास्थ्य, कृषि, उत्पादन, खुदरा, वित्त, आवास, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक सेवाओं जैसे क्षेत्रों में पाई जाती हैं।

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस का इतिहास

बता दें, अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुरुआत साल 1923 में इंटरनेशनल कोऑपरेटिव एलायंस (ICA) ने की थी। लेकिन संयुक्त राष्ट्र ने इसे कई साल बाद, 1995 में आधिकारिक रूप से मान्यता दी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस को हर साल जुलाई के पहले शनिवार को मनाने का फैसला किया। वहीं, साल 2005 में इसे संयुक्त राष्ट्र की देख-रेख में मनाया गया।

Created On :   6 July 2024 10:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story