Chhindwara News: दो मौतें... फांसी लगाकर अधेड़ ने दी जान, सड़क हादसे में युवक की मौत
- फांसी लगाकर अधेड़ आदमी ने दी जान
- सड़क हादसे में एक युवक ने खोई अपनी जान
- लगातार देखने मिली दो मौतें
Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के वार्ड नम्बर 19 अन्नपूर्णा माता मंदिर पातालेश्वर के पास रहने वाले एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह अधेड़ का शव फंदे पर लटका मिला। दूसरी घटना रविवार रात की है। कुंडीपुरा के घाटपरासिया में सडक़ हादसे में गंभीर रुप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
फंदे पर लटका मिला शव
पुलिस ने बताया कि वार्ड नम्बर १९ अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास रहने वाले 52 वर्षीय सुनील पिता बिहारीलाल करोसिया जिला अस्पताल में काम करता था। हालांकि वह पिछले दो साल से नौकरी पर नहीं जा रहा था। रविवार रात को वह अपने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह परिजनों ने देखा कि सुनील पंखे पर गमछे से लगे फंदे पर लटका हुआ है। सुनील ने आत्महत्या क्यों की है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सड़क हादसे में घायल ने तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि घाटपरासिया निवासी 30 वर्षीय सूरज पिता लखन कुमरे का रविवार रात लगभग 11:30 बजे घाटपरासिया में एक्सीडेंट हो गया था। घायल सूरज को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   3 Dec 2024 10:37 AM IST