Panna News: बाघिन पी-१४१ ने किया सांभर का शिकार, पर्यटकों ने रोमांच के साथ कैमरे में किया कैद

बाघिन पी-१४१ ने किया सांभर का शिकार, पर्यटकों ने रोमांच के साथ कैमरे में किया कैद
  • बाघिन पी-१४१ ने किया सांभर का शिकार
  • पर्यटकों ने रोमांच के साथ कैमरे में किया कैद

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का संसार बढने के साथ ही यहां से आये दिन रोमांचकारी नये-नये दृश्य देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा पीपरटोला एरिया में शाम ०३ बजे की सफारी में जब पर्यटक पार्क के अंदर घूम रहे थे तो शाम ०५ बजे के करीब अचानक उनके सामने एक बाघिन पी-१४१ द्वारा सांभर का शिकार किया गया। जिसे पर्यटकों ने रोमांच के साथ कैमरे में कैद कर लिया। यहां बताया जा रहा है कि इसी बाघिन द्वारा अभी शावकों को जन्म दिया गया है और प्रत्यक्षदर्शी पर्यटकों द्वारा बताया गया कि बाघिन का पेट पूरी तरह खाली था परंतु पास ही टूवन नाका के पास खडे उसके बच्चे जो भूखे थे वह शिकार करने के बाद सांभर को घसीटते हुए उसे टूवन नाका के पास तक ले गई। यह वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जमकर वायरल हो रहा है।

Created On :   21 April 2025 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story