Panna News: ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के विवाद में हुई मारपीट

- पन्ना में ट्रैक्टर निकालने पर पनपा विवाद
- दोनों पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
Panna News: सुनवानी थाना क्षेत्र के ग्राम खजरूट में ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने की घटना सामने आई है। एक पक्ष से फरियादी रामदास पिता भगोना प्रजापति उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम खजरूट ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक 16 मार्च को सुबह करीब 09 बजे अपने घर के पास खेत में लगी जाली हटाकर ट्रैक्टर निकला रहा था तभी मोहल्ले का कुन्जा प्रजापति अपने लडके बाबूलाल व पत्नी रूक्कीबाई के साथ आया और जाली क्यों हटा रहे हो ट्रैक्टर यहां से नही निकलेगा बोलते हुए विवाद करने लगा तो मैंने कहा कि जमीन मेरी है ट्रैक्टर निकालूंगा।
इसी बात पर कुन्जा व उसकी पत्नी गालियां देने लगे मना किया तो कुन्जा के लडके बाबूलाल ने डण्डा उठाकर मार दिया जिससे चोटें आई हैं तीनों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष से कुन्जा प्रजापति पिता बुद्धा प्रजापति उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खजरूट ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि 16 मार्च को सुबह 09 बजे वह खेत में काम कर रहा था तभी गांव का रामदास पिता भगोना प्रजापति निवासी खजरूट आया और मेरी जमीन से ट्रेक्टर निकालने लगा तब मैंने निकालने से मना किया तो मुझे गालियां देने लगा व हाथ घूंसों से मारपीट करने लगा जिससे मेरे पीठ में दर्द हो रहा है।
व दाहिने हाथ की कलाई में दर्द हो रहा है इतने में हल्ला सुनकर मेरा लड़का बाबूलाल व लड़की सोमवती प्रजापति आ गये जिन्होने बीच बचाव किया जाते-जाते कह रहा था कि आज तो बच गया आइंदा मिला तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Created On :   19 March 2025 12:44 AM IST