मौसम अलर्ट: मध्यप्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं

मध्यप्रदेश में एक बार फिर करवट लेगा मौसम, होगी झमाझम बारिश, चलेंगी तेज हवाएं
  • एमपी में बदलेगा मौसम
  • राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट
  • पश्चिमी हिस्से में रहेगा हीट वेव का असर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। तेज गर्मी की मार झेल रहे मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 4 दिनों तक राज्य के स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही विभाग ने कुछ स्थानों पर लू चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।

बीते कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सुकून देने वाली है। मौसम में आने वाले इस बदलाव की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है जो कि पश्चिमी हिमालय पर दस्तक दे सकता है। इसके अलावा एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी देखा जा सकता है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सभी के चलते बादल छा रहे हैं और 7 से 10 मई तक बारिश और तेज हवा चल सकती हैं। इसी के लिए ही मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। 6 मई यानी आज जबलपुर और छिंदवाड़ा समेत राज्य के 20 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

यहां चलेगी हीववेव

मौसम विभाग के मुताबिक उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में 7 मई और 8 मई को हीट वेव चलने की संभावना है। इससे पहले रविवार को राज्य के 7 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। सबसे ज्यादा तापमान सतना में रिकॉर्ड किया गया। यहां दिन का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस तरह बीते दिन राज्य के कुल 27 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था।

राज्य में ऐसा रहेगा मौसम

6 मई को राज्य के खरगोन, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, जबलपुर, कटनी, उमरिया, मंडला, उमरिया, डिंडोरी और अनूपपुर में बादल छाए रहेंगे। 7 मई को जहां राज्य के पश्चिमी इलाके में आने वाले उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में हीट वेव चलेगी। वहीं छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, अनूपपुर, रीवा में तेज हवा-हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।

8 मई को मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, झाबुआ, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा में हीट वेव का असर रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया में बादल छाए रहेंगे। 9 मई को इंदौर, रतलाम, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर जिलों में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। 10 मई को राज्य के पश्चिमी हिस्से का मौसम खराब रहने की भविष्वाणी मौसम विभाग ने की है।

Created On :   6 May 2024 11:36 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story