Panna News: राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर द्वारा विद्यार्थी ग्रामीण जीवन से रूबरू होता है - संजय नागवंशी

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर द्वारा विद्यार्थी ग्रामीण जीवन से रूबरू होता है - संजय नागवंशी
  • सरपंच नीलम राय, अरविंद राय तथा सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे

Panna News: प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों का 07 दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन लक्ष्मीपुर की मानस वाटिका में दिनांक 16 मार्च से 22 मार्च तक किया जा रहा है। इस शिविर के प्रथम दिन मानस वाटिका परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज शिविर का दूसरा दिन था आज परियोजना कार्य में लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के तालाब को पॉलीथिन, प्लास्टिक व कचरे से मुक्त करने का कार्य किया गया। बौद्धिक चर्चा सत्र में उपस्थित मुख्य अतिथि एसडीएम पन्ना, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार, महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा, सरपंच लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत आदि ने उपस्थित होकर शिविरार्थियों को अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।

एसडीम संजय कुमार नागवंशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थी ग्रामीण जीवन से रूबरू होकर देश सेवा हेतु भविष्य के नागरिक के रूप में तैयार होता है। जन भागीदारी अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने बताया कि शिविर के माध्यम से हमारे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है और वह एक वास्तविक इंसान बनता है। प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बताया है कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से विद्यार्थी राष्ट्र की संपत्ति के रूप में स्थापित होता है। सरपंच नीलम राय ने सभी प्रकार की सहायता व संसाधन उपलब्ध कराने की बात की।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने अपने उद्बोधन में शिविरार्थियों को एनएसएस के प्रमाण पत्र के उसकी करियर में उपयोगिता की जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि स्वयंसेवक राष्ट्रीय आपदाओं तथा विभिन्न कैंपों व रक्तदान आदि के माध्यम से संकटग्रस्त लोगों के जीवन को बचाते हैं। शिविर की विभिन्न दिवसों के कार्यक्रमों की रूपरेखा का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ल ने प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने लोकगीत एवं गौरा सांची बताओ कैसे कर लो भोले बाबा से ब्याह पर नृत्य लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डी.पी. कुशवाहा ने कार्यक्रम में आभार प्रस्तुत किया। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पीयूष शर्मा, श्रीमती रचना गुप्ता, लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के सरपंच नीलम राय, अरविंद राय तथा सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Created On :   18 March 2025 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story