Seoni News: शिकार खाते कैमरे में कैद हुआ टाइगर

शिकार खाते कैमरे में कैद हुआ टाइगर
  • गोरखपुर क्षेत्र में टाइगर की दहशत
  • कैमरे में कैद चीता
  • अकेले खेत में न जाने की सलाह

Seoni News: जिला मुख्यालय से लगे कोहका, कण्डीपार, भुरकलखा के बाद दो दिन से बण्डोल वन परिक्षेत्र के गोरखपुर क्षेत्र में टाइगर की दहशत फैली हुई है। शनिवार को गोरखपुर टेक से टाडे टोला मार्ग स्थित एक क्रेशर के पास बैल का शिकार करने वाला टाइगर वन विभाग द्वारा घटना के बाद लगाए गए ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। उक्त टाइगर शिकार के बाद उसे खाने के लिए वापस लौटा था। क्षेत्र में टाइगर द्वारा तीन मवेशियों पर हमला किया गया है। हमले में घायल एक बैल की मौत रविवार को हुई।

रविवार को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन भी गोरखपुर पहुंचे और ग्रामवासियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी। उन्होंने खेतों में काम करने के दौरान भी सतर्क रहने को कहा। क्षेत्रीय ग्रामीणों को वन अमले द्वारा भी सतर्क रहने व फिलहाल अकेले खेतों में न जाने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग का उडनदस्ता दल क्षेत्र में लगातार गश्ती कर रहा है।

Created On :   23 Dec 2024 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story