Satna News: कृपालपुर में युवक की हत्या का खुलासा, आपसी रंजिश में दो छोटे भाइयों ने रस्सी से घोट दिया था गला

- कृपालपुर में युवक की हत्या का हुआ खुलासा
- आपसी रंजिश दी वजह
- छोटे भाईयों ने उतारा था मौत के घाट
Satna News। कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर में 30 वर्षीय दिनेश पुत्र स्वर्गीय रामहित केवट, की हत्या उसके ही दो छोटे भाइयों राजेश केवट 26 वर्ष और विपिन केवट 20 वर्ष, ने गला घोटकर की थी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्त में लेते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
ऐसे सामने आई सच्चाई
गौरतलब है कि 14 मार्च की रात को राजेश और विपिन निजी वाहन से दिनेश को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाए, जहां सीढ़ी से गिरकर घायल होने की बात कही, मगर जब डॉक्टर ने देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थीं। अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें गले की हड्डी टूटने और दम घुटने से मृत्यु की बात पता चली। ऐसे में मृतक की पत्नी कैलसिया केवट समेत उसके 3 छोटे भाइयों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की गई, जिसमें पत्नी ने देवरों पर हत्या का संदेह जताया। ऐसे में मृतक के भाइयों पर सख्ती बढ़ाई गई तो राजेश और विपिन ने घर की छत पर बने बाथरूम में गला दबाकर हत्या करने का जुर्म स्वीकार कर लिया।
पिता की मौत के बाद रिश्तों में आई खटास
आरोपी राजेश ने बताया कि वे 4 भाई हैं, फरवरी 2025 में पिता की अचानक मृत्यु हो गई, तब घर पर बड़े भाई को छोडक़र बाकी लोग बाहर थे। खबर लगते ही गांव लौटकर दिनेश से पिता की मृत्यु के संबंध में जानकारी मांगी, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा, उसने पिता के शव को हॉस्पिटल ले जाने और पुलिस को सूचना देने से भी मना कर दिया, तभी से उनको यह संदेह था कि बड़े भाई ने ही पिता के साथ कुछ किया है। इसके बाद से आए दिन मृतक तीनों भाइयों समेत मां के साथ गाली-गलौज करने लगा। होली के चार दिन पहले उसने मां को मार डालने की धमकी दी, जिस पर उन्होंने दिनेश को सबक सिखाने का मन बना लिया। होली की शाम मृतक ने पड़ोसी के साथ मिलकर घर के बाहर डीजे लगवा दिया, जबकि मां समेत तीनों भाई हाल ही में पिता की मृत्यु को देखते हुए डीजे का विरोध कर रहे थे, पर वह नहीं माना। ऐसे में जब रात 11 बजे दिनेश नशे की हालत में छत पर जाता दिखा तो दोनों लोग पीछे-पीछे वहां पहुंच गए और मारपीट कर रस्सी से गला घोट दिया। इस बयान पर रस्सी जब्त कर आरोपियों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।
Created On :   20 March 2025 2:24 AM IST