बिहार: पटना के दरभंगा हाउस परिसर में संस्कृति विभाग के एचओडी की गाड़ी पर फेंका बम, धमाके से मची अफरा-तफरी

पटना के दरभंगा हाउस परिसर में संस्कृति विभाग के एचओडी की गाड़ी पर फेंका बम, धमाके से मची अफरा-तफरी
  • आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
  • घटना के वक्त प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण गाड़ी में मौजूद नहीं थे
  • जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की राजधानी पटना के दरभंगा हाउस परिसर में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की स्कॉर्पियो गाड़ी पर बम से हमला हुआ। गनीमत रही कि हमले के बाद प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण गाड़ी में मौजूद नहीं थे, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में दहशत का माहौल है। छात्र डरे और सहमे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा अपनी टीम के साथ धमाकेस्थल पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी।

एएसपी टाउन दीक्षा ने बताया कि यह घटना आपसी वर्चस्व को लेकर की गई है, और पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही है और इस केस से जुड़े अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

बम के धमाके के बाद से परिसर में अफरा -तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज इतनी अधिक थी आस पास रह रहे लोगों में डर का माहौल बन गया है। सूचना मिलने पर परिसर में पुलिस पहुंची। पुलिस ने पूरी वारदात की जांच करना शुरु कर दी। जांच में जुटी पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि एक युवक ने बैग में से बम निकालकर प्रोफेसर की गाड़ी पर फेंक दिया था। हालफिलहाल युवक फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Created On :   5 March 2025 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story