सख्त कार्रवाई: पुलिस ने लगाया सघन वाहन चैकिेंग अभियान, सीट बेल्ट व हेलमेट पहनने लोगों को दी सलाह
By - Bhaskar Hindi |25 Oct 2024 7:23 PM IST
- रुपझिर मोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया
- जरूरी दस्तावेज न होने पर हो रही चालानी कार्यवाही
- 9 लोगों से चालान काटकर 4300 रुपए जुर्माना वसूला गया
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा पुलिस ने दमोह-कटनी रोड पर रुपझिर मोड के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि रैपुरा से कुम्हारी के बीच लगातार दुर्घटनाएं हो रहीं है जिसमें कई लोगों की मौतें भी हुई है।
इसलिए हम लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने एवं चार पहिया में सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं। साथ ही जिन वाहनों के पास अनिवार्य दस्तावेज नहीं हैं उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान 9 लोगों के चालान काटे गए जिसमें 4300 रुपए जुर्माना वसूला गया। चेकिंग के दौरान प्रधान आरक्षक रवि खरे, नीरज बागरी, आरक्षक आलोक सिंह, गोविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Created On :   25 Oct 2024 7:23 PM IST
Next Story