Panna News: सीसी रोड के निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप, जांच की मांग

- अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भदैया का मामला
- सीसी रोड के निर्माण कार्य में मनमानी का आरोप
- शिकायतकर्ता ने उठाई जांच की मांग
Panna News: अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भदैया में विधायक निधि से स्वीकृत सीसी रोड के निर्माण कार्य में ग्राम पंचायत की सरपंच एवं उनके परिजनों द्वारा मिली भगत करते हुए मनमाने तरीके से सीसी रोड का निर्माण कार्य करवाये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासी संतोष दुबे द्वारा जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत कर जांच कराने एवं कार्यवाही किए जाने की मांग की है। शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया है कि ग्राम भदैंया में वर्ष 1979-80 में शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत द्वारा गांधी चबूतरा बनाया गया था।
वर्तमान ग्राम पंचायत की सरपंच ऊषा साहू एवं उनके पति रामरतन साहू पुत्र राहुल तथा मानेवन्द्र सिंह परिवार द्वारा एक राय होकर गांधी चौक चबूतरा को जमींदोज कर अस्तित्व समाप्त करने की नियत से सीसी रोड डाल दी गई है।
शिकायतकर्ता द्वारा उल्लेखित किया गया है कि आम रास्ता के किनारे नाली के उस पार दक्षिण दिशा की तरफ उसकी पैतृक आवासीय भूमि है। जिस पर बलपूर्वक अवैध रूप से सीसी रोड डाली गई है। शिकायतकर्ता का भी यह भी आरोप है कि सीसी रोड का निर्माण नियमानुसार गुणवत्तापूर्वक न करते हुए मनमाने तरीके से किया गया है जिसकी जांच कराई जाये।
Created On :   21 March 2025 12:52 AM IST