Panna News: वाद-विवाद में महिला के साथ मारपीट

- गुनौर थाना के ग्राम पटनाकला की घटना
- वाद-विवाद में महिला के साथ मारपीट
- मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
Panna News: गुनौर थाना के ग्राम पटनाकला में आपसी वाद-विवाद में 27 वर्षीय महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया श्रीमती चाहना राजा पति धीरेन्द्र सिंह परमार ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि 17 मार्च को मेरे पति धीरेन्द्र व गांव के देवेन्द्र सिंह का फसल गहाई को लेकर खेत में विवाद हो गया था।
रात्रि करीब 11 बजे की बात है वह अपने घर के सामने खडे थे तभी वहां पर बंटू राजा आ गया तभी मैंने बंटू राजा से कहा कि यदि तुम बोलते तो विवाद नहीं होता बस इसी बात पर बंटू राजा गालियां देने लगा और गर्दन पकडकर जमीन पर पटक दिया तथा वहां पहुंचे बंटू राजा के पिता प्रतिपाल सिंह उर्फ लल्लू राजा ने मेरे बाल पकडकर जमीन में घसीट दिया जिससे चोटें आईं हैं।
आरोपियों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। फरियादी की रिपोर्ट पर बंटू राजा तथा उसके पिता प्रतिपाल सिंह के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   21 March 2025 12:48 AM IST