Panna News: बटाई पर खेती को लेकर हुई आपस में मारपीट

- खेत में पानी लगाने को लेकर मारपीट का मामला
- कडरहा ग्राम के निवासी ने दर्ज कराई शिकायत
- पृथक-पृथक मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है
Panna News: अजयगढ तहसील के ग्राम कडरहा में एक किसान का खेत बटाई पर लेने की अपनी-अपनी बात को लेकर खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद होने और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।
फरियादी मनीराम पिता गज्जू खंगार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम कडरहा ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि मैंने श्रीपाल अहिरवार बाबा के पुरवा के जमीन इस वर्ष बटाई पर ली है इसी जमीन में 18 मार्च को सुबह पानी लगाने गया तथा पानी लगाने के लिए पप्प चालू किया तो बगल में पप्पू अहिरवार जो खेत जो बृजेश खंगार बटाई पर लिए हुए है। बृजेश खंगार आया और बोला कि खेत मैने बटाई पर लिया है तुम पानी क्यों लगा रहे हो और इसी बात पर विवाद करते हुए गालियां देते हुए बृजेश खंगार द्वारा मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई है।
वहीं बृजेश खंगार पिता हक्कू खंगार उम्र 45 वर्ष ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा पप्पू अहिरवार की जमीन बटाई पर लिए हुए है जिस पर मनीराम खंगार पानी लगा रहा था तो मेरे द्वारा मना किया तब यह कहते हुए कि मैंने जमीन बटाई पर ली है कहते हुए विवाद कर गालियां देने लगा तथा गला पकडकर जमीन पर पटकते हुए मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा दोनों फरियादी की रिपोर्ट पर पृथक-पृथक मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   21 March 2025 12:43 AM IST